पढ़ें बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें.
चर्चा में है जाह्नवी की ये तस्वीर, हूबहू श्रीदेवी की तरह दिख रहीं
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में उनके लुक की तुलना कई बार श्रीदेवी के साथ की गई. कई तस्वीरें भी वायरल हुईं. लेकिन एक बार फिर जाह्नवी के लुक की तुलना दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के लुक से हो रही है. इसकी वजह है, पिछले दिनों जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के दुपट्टे को पहने नजर आईं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Bigg boss 12: कंटेस्टेंट से लेकर उनकी फीस तक, यहां जानें सबकुछ
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-12 एक बार फिर दस्तक देने वाला है. सीजन-11 की सफलता के बाद से दर्शकों को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार था. पहली बार बिग बॉस 1 महीने पहले यानि सितंबर में ऑनएयर होगा. शो को पिछले सीजन से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ने शो में कई सारे बदलाव किए हैं. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो होस्ट करेंगे. खबर है कि बिग बॉस-12, 16 सितंबर से शुरू होगा.
कपिल के शो में कृष्णा, कमबैक के लिए कॉमेडी किंग ने किया समझौता?
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस को जबसे उनके टीवी पर कमबैक करने की खबर मिली है, वे खुशी से झूम रहे हैं. अपने चहेते कॉमेडियन को दर्शक स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल एक बार फिर The Kapil Sharma Show के न्यू सीजन के साथ लौट रहे हैं. उम्मीद है कि कपिल का शो दिवाली तक ऑन एयर हो जाएगा. लेकिन उनके कमबैक की न्यूज के साथ एक और सरप्राइज है.
अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों छोड़ दी जेपी दत्ता की पलटन
अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से वापसी कर रहे हैं. लेकिन इसके पहले जूनियर बच्चन जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से वापसी करने वाले थे. हालांकि एक्टर ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. इस फिल्म को अभिषेक ने क्यों छोड़ा इस पर भी बहुत हंगामा हुआ, लेकिन एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. पहली बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने पलटन फिल्म छोड़ने की वजह बताई.
सलमान के बाद कटरीना बनी गुत्थी की फोटोग्राफर, देखें Video
आगामी फिल्म 'भारत' के लीड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के नए फैन बन गए हैं. सलमान खान के बाद कटरीना हाल ही में सुनील की फोटोग्राफ क्लिक करती नजर आईं.
सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सुनील को संदेह था कि कहीं वह सेल्फी तो नहीं ले रहीं. जिसमें उन्होंने लिखा, Hope she was not clicking her selfies. ♥️ @katrinakaif @bharat_thefilm (उम्मीद है ये अपनी सेल्फी नहीं ले रही हैं)