scorecardresearch
 

Film Wrap: रणवीर की गली बॉय का टीजर आया, सिंबा ने बनाए 5 रिकॉर्ड

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें जान‍िए एक साथ.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें जान‍िए एक साथ.

गली बॉय का खुल गया राज, ये हो सकती है रणवीर सिंह की फिल्म की असली कहानी

Gully Boy Teaser Review Story Clue  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म 'गली बॉय' का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह रैपर का किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म में कल्कि कोचलिन भी एक अहम भूमिका में हैं. रणवीर सिंह का जबरदस्त लुक टीजर में दिखा है.

बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में सिम्बा के 5 मजेदार रिकॉर्ड? जान लिया क्या

हिंदी सिनेमा में मनोरंजक फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी कामयाबी का दूसरा नाम बन चुके हैं. सिम्बा उनके काम का नया ताजा नमूना है. रणवीर सिंह, सारा अली खान की इस फिल्म के साथ वो एक बार फिर टिकट खिड़की पर जादूगर की तरह सामने आए हैं. फिल्म दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई को लेकर जिस तरह के अनुमान लगाए गए थे, मूवी उससे भी कहीं आगे निकलती दिख रही है. ये फिल्म भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी बढ़िया कमाई कर रही है.

'फ्रॉड सैयां' में ठग का रोल करेंगे अरशद वारसी, क्रू मेंबर्स को दान किए 50 जोड़ी शूज

Advertisement
मुन्नाभाई एमबीबीएस के बाद सर्किट के किरदार से मशहूर हुए अरशद वारसी अब नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'फ्रॉड सैयां'. इसमें एक ठग की भूमिका निभा रहे अरशद वारसी का कहना है कि रोमांटिक टच के साथ इस तरह के किरदार को निभाना रोमांचक है. इस फिल्म में अरशद भोला प्रसाद त्रिपाठी की भूमिका में हैं, जिसमें वह पैसों के लिए कई महिलाओं से शादी करता है और एक दिन वह पकड़ा जाता है, जिससे वह मुश्किल में पड़ जाता है. यह पहली बार नहीं है जब पर्दे पर इस तरह की भूमिका निभा रहे हों.

1 हफ्ते पहले रिलीज होगी इमरान हाशमी की फिल्म Cheat India, ये है वजह

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों द्वारा इमरान हाशमी के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस दिन रिलीज हो रही अन्य बड़ी फिल्मों की वजह से ये फैसला लिया गया है. 

PM मोदी की Biopic में विवेक ओबेरॉय, 7 जनवरी को लॉन्च होगा फर्स्ट लुक

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे. 7 जनवरी को फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा. फिल्म का टाइटल है PM Narendra Modi. मूवी का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

क्या इसी साल शादी करेंगे फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर?

Advertisement
साल 2018 जितना फिल्मों के लिहाज से बढ़िया रहा उतना ही सेलेब्स के प्यार, रिलेशनशिप और मैरिज की वजह से भी चर्चा में रहा. इसमें बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर, कथित गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने खुले तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज से कयास लगते रहे. अब 2019 की शुरुआत से ही दोनों के शादी करने की अफवाह भी फैलने लगी हैं.   

Advertisement
Advertisement