scorecardresearch
 

Film Wrap: मोदी से मिले स्टार्स, सपना चौधरी ने कराया मेकओवर

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

Advertisement
X
फिल्म सितारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फिल्म सितारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा बॉलीवुड, नजर आए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी

रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. यह बैठक तब हो रही है, जब कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड प्रोड्यूसरों से मुलाकात की और उनसे फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद ही सरकार ने फिल्म की टिकटों पर जीएसटी घटा दी थी.

Petta Film Review: फिल्म में सिर्फ रजनीकांत, फीके नजर आए नवाजुद्दीन

पेट्टा फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने एक बार बताया था कि 'रजनीकांत ने जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तो उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मैं ही इस फिल्म के लिए उपयुक्त किरदार हूं.' पेट्टा को  देखने के बाद यही लगता है कि ये पूरी तरह से रजनीकांत की ट्रेडमार्क एंटरटेनिंग फिल्म है. फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने इसे एक कमर्शियल एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रजनीकांत पर भरोसा जताते हुए कार्तिक एक डायरेक्टर के तौर पर बैकसीट पर दिखाई देते हैं और 'थलाइवा' भी अपने फैंस और अपने निर्देशक को बिल्कुल निराश नहीं करते हैं.

Advertisement

तापसी पन्नू ने बताया मीटू मूवमेंट के बाद अब फिल्मों के सेट पर कैसा रहता है माहौल?

तापसी पन्‍नू ने भुवनेश्वर के केआईआईटी (KIIT) ऑडिटोरियम में 'इंड‍िया टुडे माइंड रॉक्स' में श‍िरकत की. इस दौरान उन्होंने कास्ट‍िंग काउच,  अपने करियर, अफेयर और निजी जीवन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. मीटू मूवमेंट के बाद पहली बार बी बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस ने बातचीत में बताया कि अब फिल्मों के सेट पर किस तरह माहौल रहता है.

17 साल से Kiss लेते- लेते मैं थक गया हूं, सूज गए हैं मेरे होठ: इमरान हाशमी

Emraan Hashmi on first kiss ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में एक्‍टर इमरान हाशमी ने शिरकत की. इमरान जल्‍द ही फिल्म 'वाय चीट इंड‍िया' में नजर आने वाले हैं. उन्हें बॉलीवुड का सीर‍ियल किसर कहा जाता है. इस टैग पर इमरान ने बेबाक अंदाज में चर्चा की. इवेंट में इमरान ने बताया कि कैसे ये इमेज बनी और अब वो इसे बदलने की पूरी कोश‍िश कर रहे हैं. इसमें काफी हद तक कामयाब भी हो गए हैं.  

देसी क्वीन सपना चौधरी हुईं मॉर्डन, ग्लैमरस लुक में फोटोशूट Viral

बिग बॉस फेम सपना चौधरी का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को हैरान कर रहा है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना ने शो से निकलने के बाद अपना वजन कम किया था. देसी क्वीन सपना अब बिल्कुल मॉर्डन हो गई हैं. इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में वे ग्लैमरस में नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement