scorecardresearch
 

Film Wrap: ऐसा है ऋतिक का सुपर 30 लुक, अक्षय के बेटे का डेब्यू?

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ पढ़ें.

Advertisement
X
ऋ‍त‍िक रोशन, अक्षय के बेटे आरव
ऋ‍त‍िक रोशन, अक्षय के बेटे आरव

Advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ऋतिक रोशन का लुक सामने आया है. दूसरी ओर अक्षय कुमार के बेटे बॉलीवुड में बतौर एक्टर जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं. जानिए दिनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें.

कैमरा देखते ही ऋत‍िक रोशन ने छ‍िपाया चेहरा, ऐसा है 'सुपर 30' में लुक

ऋत‍िक रोशन इन द‍िनों सुपर 30 फिल्म की शूट‍िंग में बिजी हैं. फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. हाल ही में ऋत‍िक रोशन मुंबई के एक स्टूड‍ियों में फिल्म की शूट‍िंग करते नजर आए. लेकिन जैसे ही उनकी नजर कैमरे पर पड़ी उन्होंने अपना चेहरा छिपा ल‍िया.

सुपर 30 फिल्म के लिए ऋत‍िक रोशन ने अपना वजन भी काफी घटा ल‍िया है. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं, ज‍िनमें एक्टर बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ साइकिल चलाते नजर आए थे.

Advertisement

अक्षय का बेटा आरव कब करेगा बॉलीवुड डेब्यू? ये रहा जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्मों के अलावा फैन्स स्टारकिड्स के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी उत्साहित रहते हैं. हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और कई रिकॉर्ड बनाए. फैन्स में अब अक्षय कुमार के बेटे आरव के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट है. तो क्या वाकई आरव बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं? अक्षय ने खुद इसका जवाब दिया.

कराची के नहीं हैं गब्बर के हमशक्ल, ये है वायरल फोटो की हकीकत

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें फिल्म शोले के पॉपुलर किरदार गब्बर सिंह के लुक वाले एक शख्स को दिखाया गया है. बताया गया कि ये कराची की तस्वीरें हैं, जहां गब्बर का हमशक्ल शॉपिंग कर रहा है.

दरअसल, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और है. बंगाली न्यूज पोर्टल 24x7 ने इन तस्वीरों पर एक स्टोरी की, जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान स्थ‍ित कराची की नहीं, बल्क‍ि कोलकाता के बड़े बाजार की है. एक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीरें 28 जुलाई को शेयर की थी, जिनके साथ उन्होंने बताया था कि ये तस्वीरें कोलकाता स्थ‍ित दक्ष‍िणेश्वर मंदिर के बाहर की हैं. मंदिर के बाहर गब्बर के हमशक्ल कुछ शॉपिंग कर रहे हैं. तस्वीरों के पीछे भी बोर्ड पर बंगाली में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है.

Advertisement

लीक हुआ बिग बॉस सीजन 12 का लोगो? जानिए क्या है मामला

सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 12 का लोगो क्या वाकई लीक हो गया है? यह सवाल तमाम लोगों के जेहन में है. लेकिन यह सवाल आखिर आया कहां से? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस सीजन 12 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नीचे दिखाई गई तस्वीर को शेयर किया गया. हालांकि कुछ ही मिनटों के भीतर इसे हटा भी लिया गया. लेकिन तब तक हजारों लोग इसे डाउनलोड कर चुके थे. तस्वीर को धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और अब कहा यह जा रहा है कि यह टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का लोगो है, जो कि गलती से लीक हो गया है.

किसे बचाने के लिए सनी लियोनी जुटा रहीं फंड? फैंस से मांगी मदद

सनी लियोनी ने इंस्टा अकाउंट पर एक दुखभरी दास्तां शेयर की है. जो कि उनके दोस्त प्रभाकर की है, जिन्हें सनी लियोनी के बच्चे मामा बोलते हैं. प्रभाकर की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. वे अस्पताल में डायलिसिस पर हैं. डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है. सनी ने फैंस से इलाज के खर्चे के लिए पैसा जुटाने की अपील की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement