scorecardresearch
 

Film Wrap: तुम्बाड का टीजर आया, ब्राइडल लुक में द‍िखीं सपना

सोहम शाह ने अपनी फिल्म तुम्बाड का टीजर लॉन्च किया है. ये फिल्म हॉरर और रहस्यमयी जान पड़ रही है. दूसरी ओर बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी का ब्राइडल लुक सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है. दिनभर की बॉलीवुड की ऐसी ही खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
तुम्बाड पोस्टर, सपना चौधरी
तुम्बाड पोस्टर, सपना चौधरी

Advertisement

दिनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

तुम्बाड का टीजर आया, हिरानी-आनंद राय बोले- रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म

आनंद गांधी की बेहद सराही गई फिल्म शिप ऑफ थिसियस से अपनी पहचान बनाने वाली सोहम शाह एक अनोखी फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम है तुम्बाड. इसका टीजर लॉन्च किया जा चुका है. ये आपने आप में रहस्यमयी और डरावना है.  

तुम्बाड के पोस्टर और टीजर ने इस फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ा दी है. टीजर में सोहम बता रहे हैं कि ये पृथ्वी देवी की कोख है. जब ब्रह्माण की शुरुआत हुई तो देवी ने इसी कोख से 16 करोड़ देवी-देवताओं को जन्म दिया था. लेकिन उसे सबसे ज्यादा लगाव था अपनी पहली संतान से. वो अपनी मां की कोख में सोता रहा. उसका अभिशाप दुनिया के लिए वरदान था.  

Advertisement

ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का नया फोटोशूट सामने आया है. इसमें सपना पहली बार ब्राइल लुक में नजर आ रही हैं. पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में सपना की खूबसूरती का जवाब नहीं. अपने इस लुक को उन्होंने मांग टीका, नेकलेस और बाकी हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है.

सपना का ये खूबसूरत अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शायद ही इससे पहले उन्हें कभी दुल्हन के लिबास में कैमरे पर कैप्चर होते हुए देखा गया हो.

पलटन का नया सॉन्ग रिलीज, जवानों की दास्तां बता रहा गाना

बॉलीवुड में जेपी दत्ता को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. अब वो देशभक्ति पर आधारित एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम पलटन है. फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है जो देश के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहने वाले जवानों की दास्तां बयां करता है.

इस हैंडसम मैकेनिकल इंजीनियर की बिग बॉस 12 में होगी एंट्री?

बिग बॉस शो में हर बार की तरह इस बार भी मजेदार कंटेस्टेंट दस्तक देने जा रहे हैं. इस बार मामा भांजे की जोड़ी से लेकर एडल्ट स्टार तक शो में एंट्री करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शो में करीब 21 कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जिनमें 9 कंटेस्टेंट कपल के तौर पर नहीं, बल्कि अकेले एंट्री करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमनर के तौर पर शो में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट उदित कपूर का नाम सामने आ रहा है. उदित कपूर फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं.

Advertisement

साल की तीसरी बड़ी ओपनर है गोल्ड, क्यों 100 करोड़ कमाने में लग रहा सबसे ज्यादा वक्त?

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, मूवी ने 6 दिन में 74.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसी के साथ ये साल 2018 की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी. स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर रिलीज होने का फिल्म को भरपूर फायदा मिला. लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार की मूवी 6 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में नाकामयाब रही है.

Advertisement
Advertisement