scorecardresearch
 

FilmWrap: विकी कौशल ने कटरीना को किया प्रपोज, सिंबा ने कमाए इतने

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

Advertisement
X
Vicky Kaushal
Vicky Kaushal

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

विक्की कौशल ने कटरीना को किया प्रपोज, ऐसा था सलमान का रिएक्शन

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं. विक्की की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती हैं. करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कटरीना कैफ ने बताया था कि वो विक्की के साथ काम करना चाहती हैं.  

Box Office: सिम्बा का तहलका, इस हफ्ते भी होगी पैसों की बारिश

साल 2018 की शुरुआत में रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत में अपने किरदार को लेकर चर्चा में थे. फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया था. साल 2019 की शुरुआत भी रणवीर की फिल्म से हुई है और वे हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी फिल्म सिम्बा को काफी पसंद किया जा रहा है. सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. महज 7 दिनों में 150 करोड़ का आकड़ा छूने के बाद फिल्म तेजी से 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement

2018 के अंत में ये शो बना नंबर 1, नागिन-कुंडली भाग्य को पछाड़ा

साल 2018 के जाते-जाते टीवी सीरियल्स की रेटिंग में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 2018 के आख‍िरी हफ्ते की बार्क रेटिंग सामने आई है. इसमें वे शो पीछे हो गए हैं, जो अकसर नंबर 1 या 2 की पॉज‍िशन पर रहते थे. प‍िछले हफ्ते नंबर वन शो रहा डांस रियलिटी शो इंडियन आइडल 10. बता दें कि पिछले हफ्ते इसका ग्रैंड फ‍िनाले एपसिोड था, इस कारण इसे बड़ी टीआरपी मिली. नंबर 2 पर नागिन और नंबर 3 पर कुंडली भाग्य रहे.

Manikarnika: तमिल ट्रेलर में बुलंद आवाज के साथ दिखीं कंगना

कंगना रनाैट अपनी फिल्म मणि‍कर्णि‍का से दर्शकों के बीच लौट रही हैं. इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी पसंद किया गया, अब इसका तमिल ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म में कंगना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. तमिल ट्रेलर में डबिंग के बाद उनके किरदार की आवाज बेहद बुलंद सुनाई दी. फ‍िल्म का तमिल ट्रेलर चेन्नई में र‍िलीज किया गया.

ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म एडिटर का 75 साल की उम्र में निधन

फिल्म 'अपॉकलिप्स नाओ' के लिए ऑस्कर के लिए नामित होने वाले फिल्ममेकर रिचर्ड मार्क्‍स का निधन हो गया है. वो 75 वर्ष के थे. उनकी पत्नी, फिल्म एडिटर बारबरा मार्क्‍स ने 'वेराइटी डॉट कॉम' से इस बात की पुष्टि की. 31 दिसंबर को अकस्मात उनका निधन हो गया.

Advertisement

रणवीर सिंह को अपने बैग के अंदर रखना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद अब अपने काम में बिजी हो गए हैं. रणवीर की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. जबकी दीपिका को भी उनका अगला प्रोजेक्ट मिल गया है. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हैंड बैग से कितना प्यार है और वे इसमें क्या-क्या रखती हैं.

Advertisement
Advertisement