scorecardresearch
 

Film Wrap: प्रियंका-निक ने की सगाई, जॉन अब्राहम ने लिया ये फैसला

आख‍िरकार, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने रिश्ते को एक स्तर आगे ले जाते हुए सगाई कर ली. दोनों अक्टूबर में शादी करेंगे. दूसरी ओर जॉन अब्राहम ने केरल बाढ़ पीडि़तों की खातिर अपनी फिल्म की सफलता का जश्न न मनाने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

जानिए दिनभर की बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें ए‍क साथ.

रोका सेरेमनी: इंडियन लुक में दिखे प्रियंका के विदेशी सास-ससुर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोका सेरेमनी दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के सामने संपन्न हुई. इस मौके पर निक जोनस की मां डेनिस और पिता पॉल केविन जोनस भी रोका समारोह की पूजा में शामिल हुए. तस्वीर में निक और प्रियंका को रस्में अदा करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ निक के माता-पिता भी बैठे हुए  हैं. निक के माता-पिता को भी भारतीय रीति‍ रिवाजों के रंग में रंगे हुए देखा जा सकता है. निक की मां इस मौके पर पिस्ता शेट के एंब्रायडेड सूट पहने नजर आ रही हैं और उनके पिता सफेद कुर्ता पायजामा में. शायद प्रियंका के विदेशी सास-सुसर को पहली बार इस तर‍ह की ड्रेस पहनने का मौका मिला है.

Advertisement

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम नहीं मनाएंगे जश्न

अभिनेता जॉन अब्राहम की फ़िल्म 'सत्यमेव जयते' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. जॉन की पिछली फिल्म 'परमाणु' ने भी सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब 'सत्यमेव जयते' के कलेक्शन ने जॉन को जश्न का मौका दे दिया है. लेकिन जॉन अब्राहम इस खुशी को सेलिब्रेट नही करेंगे. जॉन अब्राहम केरल में आई बाढ़ से काफी चिंतित है और ऐसे में उन्होंने कोई जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है.

'ठग्स' के बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे आमिर खान

आमिर खान इन दिनों फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ताजा सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के बाद वो एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. ये फिल्म पेरामाउंट पिच्चर्स के बैनर तले बनी एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होगी.

सुई धागा: शूटिंग के दौरान अनुष्का को लगी चोट, वरुण भी सीड़ियों से गिरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ब्लॉक प्रिंटिंग करते हुए चोट लग गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का को एक सीक्वेंस के लिए तकरीबन एक घंटे तक ब्लॉक प्रिंटिंग करनी थी जिसके दौरान उन्हें चोट लगी. अनुष्का शर्मा ने फिल्म सुई धागा में एक दर्जी की पत्नी की भूमिका निभाई है जो न सिर्फ अपने पति को खुद का काम करने के लिए प्रेरित करती है बल्कि इसमें उसकी पूरी मदद भी करती है.

Advertisement

कौन हैं प्रियंका के होने वाले पति न‍िक? 3 एक्ट्रेस को कर चुके डेट

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक तरह से अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है. बताया गया कि दोनों ने शनिवार को एक निजी आयोजन कर रोका की रस्म निभाई. इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे. अब शादी को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं. बताया गया है कि अक्टूबर में दोनों शादी कर सकते हैं. जानिए देश की एक लीडिंग एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति कौन हैं?

Advertisement
Advertisement