scorecardresearch
 

Film Wrap: दबंग-3 में होगा करीना का आइटम सॉन्ग, फिल्मकार ने लौटाया पद्मश्री

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

दबंग-3 में भी आइटम नंबर करेंगी 'फेविकोल से' गर्ल करीना कपूर खान

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में अपने स्पेशल डांस नंबर से सबको दीवाना बनाने वाली करीना कपूर खान फिल्म की अगली कड़ी में भी नजर आएंगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में आया उनका आइटम नंबर 'फेविकोल से' काफी पॉपुलर रहा था. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट में भी करीना को लाने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डांस आइकन प्रभुदेवा करेंगे.

फिल्म निर्माता ने 13 साल बाद लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, मोदी सरकार के इस काम से हैं नाराज

सरकार ने 2006 में फिल्म निर्माता अरिबम श्याम शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था. अब करीब 13 साल बाद शर्मा ने ‘नागरिकता संशोधन विधेयक’ के विरोध में अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है. 83 वर्षीय शर्मा ने ये घोषणा मणिपुर के इम्फाल में की.  बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक का लंबे समय से विरोध किया जा रहा है.

Advertisement

ELKDTAL बॉक्स ऑफ‍िस: दूसरे दिन इतना बढ़ा फिल्म का बिजनेस

सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे सितारों से सजी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. तकरीबन 35 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म पहले दिन में महज 3 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई कर सकी. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 40.91 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.

र‍िसेप्शन में रोमांट‍िक हुए कप‍िल शर्मा, ग‍िन्नी के लिए गाया ये गाना

Kapil Sharma Delhi reception कॉमेड‍ियन कपिल शर्मा ने 2 फरवरी को द‍िल्ली में तीसरे र‍िसेप्शन का आयोजन किया. इसके पहले कप‍िल ने 12 द‍िसंबर 2018 को ग‍िन्नी संग कप‍िल ने अमृतसर में सात फेरे लेने के बाद दो र‍िसेप्शन द‍िए थे. पहला र‍िसेप्शन कप‍िल शर्मा ने अमृतसर में रखा, दूसरा मुंबई में रखा. द‍िल्ली में हुए तीसरे र‍िसेप्शन को खासतौर से पॉल‍िटीश‍ियन्स और ब्यूरोक्रेट्स के लिए रखा गया था.    

कैंसर के बावजूद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बिखेरा रैंप पर जलवा

शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने पहली बार रैंप पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को स्टेज ज़ीरो कैंसर है. कैंसर के कारण ताहिरा बॉल्ड लुक में नज़र आई. कूल सनग्लासेस और गैर-परंपरागत ड्रेस में वे इस लुक को पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती नज़र आईं. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा –  'ये बेहद खूबसूरत अनुभव था. रैंप पर वॉक करना मेरे लिए पहली बार था और मैं हमेशा से ये जानना चाहती थी कि रैंप पर वॉक करने पर कैसा महसूस होता है और वाकई ये एक अच्छी फीलिंग है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement