scorecardresearch
 

Film Wrap: केसरी का ट्रेलर हुआ हिट, गली बॉय 100 करोड़ के करीब

बॉलीवुड और टीवी की द‍िनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की द‍िनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

गली बॉय: वर्क‍िंग डे में भी 5 करोड़ से ज्यादा कमाई, सौ करोड़ के पास

रणवीर सिंह और आलि‍या भट्ट की गली बॉय लगातार बेहतर कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म वर्क‍िंग डे में भी अच्छी कमाई की है. सोमवार को फिल्म ने 8.65 करोड़, मंगलवार को 8.05 और 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 95.20 करोड़ है.

केसरी ट्रेलर: रोंगटे खड़े कर देगी 21 सिख सैनिकों की अफगानों से जंग

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक योद्धा की भूमिका न‍िभाते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. मूवी पीरियड ड्रामा है. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक र‍िलीज किए जा चुके हैं. केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है.

Advertisement

3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा का कमबैक, इस दिन रिलीज होगी 'द स्काई इज पिंक'

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं. तरण आर्दश ने ट्वीट कर लिखा- रिलीज डेट फाइनल हो गई है. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम की फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

किसके दुखी होने पर कपिल शर्मा ने लिया शराब छोड़ने का फैसला?

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एंटी-ड्रग्स कैंपेन में शिरकत की. इस कैंपेन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान एक्टर भावुक भी हो गए. कपिल ने यहां लोगों को संबोधित किया और बताया कि उन्होंने शराब क्यों और कैसे छोड़ी. बता दें, कपिल शर्मा ने बीते साल विवादों में फंसने के बाद नशे में रहना शुरू कर दिया था. कॉमेडियन डिप्रेशन में रहने लगे थे.  उनके कई लोगों के साथ बदतमीजी करने की खबरें भी सामने आईं.

अनुष्का शर्मा के लहंगे का कॉपी है सिंगर नीति मोहन का लहंगा?

सिंगर नीति मोहन ने हैदराबाद में 15 फरवरी को मणिकर्णिका फेम एक्टर निहार पांड्या से शादी की. बुधवार को नीति की शादी की पहली तस्वीर सामने आई. दुल्हन के लिबास में नीति बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन गौर करने पर मालूम पड़ता है कि नीति का वेडिंग लहंगा काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के सब्यासाची के डिजाइनर लहंगे से मिलता जुलता है.

Advertisement
Advertisement