मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर की तबीयत बिगड़ी, शेयर की इमोशनल पोस्ट
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल से चल रही है. पिछले साल ये फिल्म अपनी रिलीज डेट को लेकर चर्चा में रही थी. फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी है जिसमें कंगना लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. जहां एक तरफ इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की टीम के लिए एक बुरी खबर है. फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को पैरालिटिक स्ट्रोक आया है जिस वजह से वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्होंने मणिकर्णिका की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही जल्द टीम के साथ जुड़ने की बात भी कही है.
कराची के पार्किंग प्लेस में बाइक के साथ दिखे 'सलमान', Video वायरल
सलमान खान यूं तो दुनिया में अपनी तरह के अकेले इंसान हैं. उनकी स्टाइल और हावभाव को कॉपी करना मुश्किल है, लेकिन कराची में सलमान के जैसा दिखने वाला उनका एक हमशक्ल देखा गया. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. सलमान जैसा दिखने वाला ये शख्स पाकिस्तान के कराची के फेमस बॉल्टन मार्केट की पार्किंग में बाइक सेट करते देखा गया.
9 दिन में उरी ने कमाए इतने, 10 दिन में सौ करोड़ कमाने की उम्मीद
विक्की कौशल के अभिनय को वैसे तो हमेशा ही सराहा जाता है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. फिल्म के अब तक का कलेक्शन शानदार रहा है. 9 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. ये कन्फर्म माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ की कमाई आसानी से पार कर लेगी. फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की म्यूजियम की फोटो, कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई के नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन किया. इस दौरान समारोह में बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस समारोह का हिस्सा बन कर खुद को सम्मानित महसूस किया और प्रधानमंत्री संग सेल्फी भी खिंचवाईं. समारोह में पीएम मोदी काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने भाषण के दौरान समाज में फिल्मों के जरिए हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर समारोह के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सारा अली खान और अमृता सिंह को भू-माफिया से खतरा, पुलिस से की शिकायत
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने शनिवार की शाम देहरादून पुलिस से शिकायत की है कि देहरादून में उनके मामा की करोड़ों रुपये की ज़मीन है, जिस पर भू-माफिया की नज़र है. वे इस पर कब्ज़ा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिमबेट का शनिवार को देहांत हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे. इसकी सूचना मिलने पर अमृता ने अपने मामा मधुसूदन का अंतिम संस्कार किया और उसके बाद शाम को थाने पहुंचकर पुलिस को एक लिखित शिकायत दी.