scorecardresearch
 

FilmWrap: नीना गुप्ता मांग रही हैं काम, बॉलीवुड एक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

Advertisement
X
मनोज गोयल, नीना गुप्ता
मनोज गोयल, नीना गुप्ता

Advertisement

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारों में...

फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मांगा काम

श्याम बेनेगल जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की काबि‍लियत से शायद ही कोई सिनेप्रेमी होगा जो वाकिफ नहीं होगा. लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके बेहतरीन अंदाज में काम मांगा है.

कंपनी, ब्लैक, बंटी और बबली फिल्म के एक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड

बॉलीवुड में लगातार हो रहे सुसाइड और अचानक हो रहीं एक्टर्स की मौत से जैसे मातम सा छा गया है. अभी दो दिन पहले 43 साल के बॉलीवुड और टीवी एक्टर इंदर कुमार की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि इंडस्ट्री के एक और एक्टर की पत्नी के सुसाइड की खबर आ रही है. कुछ फिल्मों में नजर आए एक्टर मनोज गोयल की पत्नी के दोपहर 3 बजे सुसाइड करने की खबर है.

Advertisement

सोनम कपूर ने अपने 'बॉयफ्रेंड' को दिया अनोखा बर्थडे गिफ्ट, देखें PHOTO

सोनम कपूर आजकल अपने 'बॉयफ्रेंड' आनंद आहूजा के साथ यूएस में हॉलीडे मना रही हैं. सोनम ने आनंद को उनके बर्थडे पर एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल आनंद को साइकलिंग का बहुत शौक है. इसलिए सोनम ने आनंद की मुलाकात साइकलिस्ट निगेल सिलवेस्टर से करवाई.

इन टीवी सिलेब्स ने प्यार में नहीं देखी उम्र,की खुद से बड़ी लड़कियों से शादी

सच ही कहा गया हा कि प्यार में ना उम्र की सीमा होती है और ना धर्म का बंधन. प्यार रंग, रुप, पैसा कुछ भी नहीं देखता. कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है बॉलीवुड और टीवी कप्लस के बीच. टीवी में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने से कम उम्र की लड़कियों से शादी की है. आज जानते हैं, उनके बारे में...

शूट के लिए TOPLESS हुई मॉडल, बॉडी पर सिर्फ पेंट लगाकर कराया शूट

मॉडल, एक्ट्रेस मोनिका डोगरा इनदिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. मोनिका डोगरा ने हाल ही में इस फोटोशूट की तस्वीर पोस्ट की है.

 

Advertisement
Advertisement