अगर आपने दिन भर की बॉलीवुड की खबरें मिल कर दी हैं तो जानिए 25 फरवरी को बॉलीवुड की दुनिया में क्या हुआ.
श्रीदेवी का निधन: सीधे चाचा अनिल के घर पहुंचे अर्जुन कपूर, PHOTOS
एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन शनिवार रात हो गया. दुबई में उन्होंने अंतिम सांसे ली. उनका पार्थिव शरीर जेट से मुंबई लाया जा रहा है. श्रीदेवी का पूरा परिवार अभी बाहर है इसलिए लोग अनिल कपूर के घर जा रहे हैं.
क्या ठीक नहीं थे रिश्ते? श्रीदेवी की मौत के वक्त कहां थे अर्जुन कपूर
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी जाह्नवी फिल्म शूटिंग में बिजी होने के चलते मौजूद नहीं थी. आइए जानते हैं अर्जुन कपूर के रिश्ते श्रीदेवी और उनकी बेटियों के साथ कैसे थे...
अंबानी के जेट से आएगा पार्थिव शरीर, पड़ोसियों ने बताया कैसे रहती थीं श्रीदेवी
एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार को हार्ट अटैक से दुबई में निधन हो गया. उनका पोस्टमार्टम हो गया है और उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए अनिल अंबानी का जेट गया है. उनका शव रात करीब 8 बजे तक मुंबई आ जाएगा. बता दें कि श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गई थीं. मोहित की पत्नी, अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की भतीजी हैं.
'शाहजहां होता तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल बना देता'
श्रीदेवी और बोनी कपूर बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों के बाद शादी की थी. दोनों 1996 में शादी के बंधन में बंधे थे. बोनी पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया था.
श्रीदेवी ने रखा था बेटियों का ऐसा नाम, परिवार के साथ ऐसे बिताती थीं वक्त
श्रीदेवी की अचानक मौत से बॉलीवुड की दुनिया में मातम पसरा हुआ है. श्रीदेवी की मौत से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि पूरा देश सकते में है. फिल्मों में हर तरह के किरदार में जान फूंक देने वाली ये अदाकारा पर्सनल लाइफ में सबको अपने प्यार से बांधकर रखने वाली इंसान थीं.