scorecardresearch
 

पानीपत से पद्मावत तक, पीरियड फिल्मों के वो ऐतिहासिक किरदार, जिनपर मचा बवाल

अमूमन हर पीरियड फिल्म में कोई ना कोई एक ऐसा किरदार जरूर होता है जिसके गलत चित्रण का आरोप लगता है. जानते हैं फिल्मों के उन्हीं ऐतिहासिक किरदारों के बारे में...

Advertisement
X
पद्मावत-पानीपत का पोस्टर
पद्मावत-पानीपत का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड में पीरियड फिल्में बनाने का ट्रेंड चल रहा है. ऐतिहासिक किरदारों को पर्दे पर देखने की उत्सुकता लोगों में भी रहती है. लेकिन मेकर्स को इन आइकॉनिक किरदारों को स्क्रीन पर लाने के लिए विरोध-प्रदर्शन, कानून कार्रवाई और आलोचनाओं से गुजरना पड़ता है. अमूमन हर पीरियड फिल्म में कोई ना कोई एक ऐसा किरदार जरूर होता है जिसके गलत चित्रण का आरोप लगता है. जानते हैं फिल्मों के उन्हीं ऐतिहासिक किरदारों के बारे में...

महाराजा सूरजमल

पानीपत के मेकर्स पर जाट महाराजा सूरजमल के किरदार की गलत छवि दिखाने का आरोप है. राजस्थान में मूवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आरोप है कि महाराजा सूरजमल को लालची शासक दिखाया गया है. साथ ही सूरजमल को ब्रज के अलावा दूसरी भाषा में बोलते हुए दिखाने का भी विरोध हो रहा है. राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने विरोध दर्ज कराया है. वहीं राजस्थान के जाट समुदाय ने आंदोलन की भी धमकी दी है.

Advertisement

अहमद शाह अब्दाली

पानीपत के एक और किरदार अहमद शाह अब्दाली के रोल के चित्रण पर भी सवाल उठाए गए. पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने फिल्म में मुस्लिम शासक को जालिम दिखाने का आरोप लगाया. साथ ही इतिहास को फिल्म में तोड़ मरोड़ कर दिखाने की बात कही गई. भारत में अफगास्तिान के पूर्व राजदूत डॉ. शाइदा अब्दाली ने भी चिंता जताई. दूसरी तरफ, पाकिस्तानी-अमेरिकी कॉलम्निस्ट मोहम्मद तकी ने अब्दाली के किरदार के लिए संजय दत्त को कास्ट करने को लेकर सवाल उठाए थे.

रानी पद्मावती

फिल्म पद्मावत की रिलीज के दौरान खूब हंगामा हुआ. करणी सेना और राजपूत संगठनों ने रानी पद्मावती के किरदार को गलत तरीके से दिखाने और ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. करणी सेना ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर अटैक किया, सेट जलाया और दीपिका की नाक काटने की धमकी दी गई.

जोधा बाई

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर का राजपूत करणी सेना ने जमकर विरोध किया था. फिल्म में अकबर की पत्नी के रोल में दिखाई गई जोधा बाई के किरदार पर लोगों ने सवाल खड़े किए. राजपूत प्रदर्शनकारियों के अनुसार, जोधा राजा उदय सिंह की बेटी थीं. जिसकी शादी अकबर के बेटे सलीम से हुई थी. लेकिन मूवी में जोधा को अकबर की पत्नी दिखाया गया. जोधा के पिता और उनकी शादी को लेकर तमाम तरह के दावे किए गए.

Advertisement

मस्तानी

2015 में आई संजय लीला भंसाली की मूवी बाजीराव मस्तानी पर भी खूब बवाल हुआ. बाजीराव और मस्तानी के रोल्स के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा. बाजीराव-मस्तानी की लव स्टोरी को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की बात भी कही गई.

Advertisement
Advertisement