अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ट्रेलर पर अब बॉलीवुड सेलेब्स का रिस्पांस आ गया है. अक्षय कुमार के जबरदस्त एक्शन से सजी इस फिल्म के बारे में अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ ने ट्रेलर का रिव्यू किया है.
फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है. अक्षय कुमार ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. फिल्म में अपने रोल के लिए अक्षय ने कड़ी मेहनत की है. फिल्म में पगड़ी पहनने के लिए अक्षय ने अपने बालों को भी कटवाया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.
Wow! 🙏💪
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 21, 2019
एक्टर नील नितिन मुकेश ने कहा, ट्रेलर आउटस्टैंडिग है. शानदार ट्रेलर है.
@akshaykumar Sir this is sheer epicness. 🤗🤗Outstanding is an understatement..and this is just a trailer #KesariTrailer - https://t.co/wANLnokvTC @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) February 21, 2019
टिस्का चोपड़ा ट्रेलर को देखकर अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक सकीं. उन्हें फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. टिस्का ने लिखा, ट्रेलर ऐसा है तो पिक्चर क्या होगा.
Trailer aisa hai toh picture kya hogi 👏 @akshaykumar @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies @iAmAzure @ZeeStudios_ #CapeOfGoodFilms #kesari #AnuragSingh https://t.co/51kGo0MUFl
— Tisca Chopra (@tiscatime) February 21, 2019
Incredible 👏🏼👏🏼 Wow!..@akshaykumar @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies @iAmAzure @ZeeStudios_ #CapeOfGoodFilms #kesari #AnuragSingh https://t.co/ukodqUWlkB
— Surveen (@SurveenChawla) February 21, 2019
दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं. बेसब्री से फिल्म का इंतजार है.
अर्जुन कपूर ने लिखा, क्या ट्रेलर है, इमोशनल हूं... अपने कल्चर से जोड़ती हुई फुल एक्शन फिल्म. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.
#Kesari 🙏🙏
Words Hai Ni Tareef Lai Sachi🙏🙏 Salute 🙏🙏 Besabri Naal Intzaar
Bachpan Se Fan Hain @akshaykumar Sir Ke🙏
Congrats @karanjohar Sir
Ustad Ji @SinghAnurag79 @DharmaMovies https://t.co/mJktePXojp
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 21, 2019
बता दें फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है. 21 मार्च, यह फिल्म होली के फेस्टिवल वीकेंड टाइम में रिलीज हो रही है. इसलिए फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद है. अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज से पहले केसरी की कई झलक शेयर की थी. इनमें सिख जवानों-अफगानी सैनिकों का हुजूम नजर आया. साथ ही चमकती हुई तलवार और चक्रम को दिखाया गया था.