scorecardresearch
 

सेंसर बोर्ड चीफ के काम से नाखुश प्रोड्यूसर पहुंचे सूचना प्रसारण मंत्री के पास

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने सोमवार शाम सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करके सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी के काम पर आपत्ति जताई.

Advertisement
X
Rajkumar Hirani, Vidya balan and Anushka Sharma
Rajkumar Hirani, Vidya balan and Anushka Sharma

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने सोमवार शाम सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करके सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी के काम पर आपत्ति जताई.

Advertisement

फिल्मों में सेंसर बोर्ड द्वारा पर चलाई जा रही कैंची के चलते इन दिग्गजों ने डॉक्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से  मुलाकात की. इन फिल्मी हस्तियों में मुकेश भट्ट, गुलजार, आमिर खान, अनुष्का शर्मा, अनुराग कश्यप, दीपिका पादुकोण, रमेश सिप्पी, विद्या बालन,सिद्धार्थ रॉय कपूर, करण जौहर , विशाल भारद्वाज , राजकुमार हिरानी और कई शामिल हुए.

सेंसर बोर्ड के मेंबर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अभी हाल ही रिलीज हुई फिल्म NH10 में काटे गए कई सीन्स पर आपत्ति जताई थी. इसके अलावा वहां मोजूद सभी फिल्मी दिग्गजों को सेंसर बोर्ड में नवनियुक्त अध्यक्ष पहलाज निहलानी के काम पर आपत्ति जताई . इस मुला‍कात के बाद दिग्गजों ने अपने विचार रखे. आइए जानते हैं क्या कहा इन हस्‍ितयों ने:

डॉक्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़: 'मेरी बात हुई है फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से और ये बातें अभी प्रक्रिया में हैं और सरकार भी चाहती है की किसी भी फिल्म के सन्दर्भ में जो भी संवाद हैं वो सही हो और मानकों के आधार पर ही रखे जाएं. 2 घंटे तक मीटिंग चली और जो भी बातें निकल कर आई हैं उस पर सरकार कार्यवाही जरूर करेगी. पहलाज निहलानी अधक्ष के रूप में बने रहेंगे.'

Advertisement

मुकेश भट्ट: 'केवल मुद्दों पर बात हुई है. कोई बहुत बड़ा बदलाव करने की बात नहीं की गई है. समय-समय पर ऐसी बातें होती रहेंगी.' 

आमिर खान: 'मुद्दों को मंत्री साहब ने सुना हमारी बातों को समझा, हमें बहुत उम्मीदें हैं उनसे, खास तौर से सर्टिफिकेट को लेकर. हमें बहुत अच्छा लगा कि‍ मंत्री जी ने हमारी बातों को तवज्जो दी. मंत्री साहब ने खुद हमें बताया की ये सेंसर बोर्ड नहीं बल्कि सर्टिफिकेशन बोर्ड है जहां सिर्फ सर्टिफिकेट दिया जाता है. किसी एक इंसान की इसमें कोई गलती नहीं है.'

सुधीर मिश्रा: 'कई बातें हुईं 'A' सर्टिफिकेट के बाद भी होने वाली कटाई छंटाई के बारे में, 'नो स्मोकिंग' मैसेज ऐसे कई मुद्दों पर बातें की गई.'

Advertisement
Advertisement