scorecardresearch
 

ऑस्कर में शि‍रकत के लिए 'कोर्ट' के चयन पर बॉलीवुड में खुशी

बॉलीवुड ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में देश का आधिकारिक प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म 'कोर्ट' का चयन किए जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह एक बेहतरीन विकल्प है.

Advertisement
X
फिल्म 'कोर्ट'
फिल्म 'कोर्ट'

बॉलीवुड ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में देश का आधिकारिक प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म 'कोर्ट' का चयन किए जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह एक बेहतरीन विकल्प है.

Advertisement

चैतन्य तमहाने की पहली फिल्म 'कोर्ट' को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया था. समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी सराहना की है.

निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि उन्हें यह जानकार काफी खुशी हुई कि एफएफआई ने इसे भारत की आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर चुना है.

 

निर्देशक नीरज घयवान ने इस फिल्म को चुने के जाने के लिए बधाई दी् उनकी फिल्म 'मसान' भी इस होड़ में शामिल थी.

अभिनेत्री उषा जाधव, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता रणवीर शौरी, गीतकार.लेखक वरुण ग्रोवर आदि ने भी फिल्म को चुने जाने के लिए खुशी का इजहार किया और बधाई दी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement