बॉलीवुड ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में देश का आधिकारिक प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म 'कोर्ट' का चयन किए जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह एक बेहतरीन विकल्प है.
चैतन्य तमहाने की पहली फिल्म 'कोर्ट' को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया था. समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी सराहना की है.
निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि उन्हें यह जानकार काफी खुशी हुई कि एफएफआई ने इसे भारत की आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर चुना है.
So pleased to know that the FFI committee has made its choice for India's entry to Oscars. And for once they've chosen well! #Court.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 23, 2015
निर्देशक नीरज घयवान ने इस फिल्म को चुने के जाने के लिए बधाई दी् उनकी फिल्म 'मसान' भी इस होड़ में शामिल थी.
अभिनेत्री उषा जाधव, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता रणवीर शौरी, गीतकार.लेखक वरुण ग्रोवर आदि ने भी फिल्म को चुने जाने के लिए खुशी का
इजहार किया और बधाई दी.
इनपुट: भाषा