मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. यह ब्रिज इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि यह आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है. मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं. इस हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि वे शोक में हैं और प्रार्थना कर रहे हैं.
T 3118 - In grief and in silent prayer .. !! Mumbai city
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2019
वही विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं. इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज़ देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं. हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.
जानकारी के अनुसार यह हादसा पुल पर भगदड़ मचने से हुआ. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. माना जा रहा है कि ये हादसा बड़ा होता अगर रेड लाइट नहीं होता. गौरतलब है कि मुंबई में इससे पहले भी फुटओवर ब्रिज गिर चुके हैं. साल 2018 और 2017 में भी ऐसे ही हादसे हो चुके हैं. इस हादसे के बाद मुंबई के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार इस मामले में तह तक जाएगी और अगर ऑडिट में कोई कोताही बरती गई है तो कड़ी कारवाई होगी. इस मामले में पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.Perturbed to hear about the #MumbaiBridgeCollapse. So disturbing to see images and videos of the scene. Prayers for the victims and their families🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 14, 2019