scorecardresearch
 

पोर्न बैन पर फूटा बॉलीवुड हस्तियों का गुस्सा

मोदी सरकार के 857 पोर्न साइट्स बैन करने वाले फैसले पर बॉलीवुड हस्तियों ने सवाल उठाए हैं. जहां सोनम कपूर ने भी सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया वहीं राम गोपाल वर्मा ने इसके विरोध में ट्वीट्स की झड़ियां लगा दीं.

Advertisement
X
पोर्न बैन
पोर्न बैन

मोदी सरकार के 857 पोर्न साइट्स बैन करने वाले फैसले पर बॉलीवुड हस्तियों ने सवाल उठाए हैं. जहां सोनम कपूर ने भी सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया वहीं राम गोपाल वर्मा ने इसके विरोध में ट्वीट्स की झड़ियां लगा दीं.

Advertisement

सोनम कपूर ने लिखा कि उन बेवकूफों को बैन किया जाना चाहिए जो सोचते हैं कि बैन करने से बदलाव आएगा.

राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर सरकार के पोर्न बैन के फैसले को गलत ठहराया. और मौजूदा सरकार की तुलना तालिबान और ISIS से कर डाली.










Advertisement







राइटर चेतन भगत का मानना है कि पोर्न देकना एक निजी मामला है जिसमें सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.


म्यूजीशियन विशाल ददलानी ने सरकार के चाइल्ड पोर्न बैन वाले फैसले का समर्थन करते हुए लिखा है कि चाइल्ड पोर्न पर हर तरह से बैन लगना चाहिए लेकिन पूरे पोर्न पर नहीं.

सिंगर पपोन ने भी सरकार के इस कदम को गलत मूव बताया है.

बहरहाल देशभर में पोर्न बैन पर भारी विरोध झेलने के बाद सरकार का कहना है कि वह केवल उन्ही साइट को बैन कर रहे हैं जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी दिखाते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वो साइट्स जो हर तरह के पोर्न दिखाती हैं जिनमें चाइल्ड पोर्न भी शामिल है क्या सरकार उन साइट्स को भी बंद करेगी या फिर केवल उन्ही साइट्स को बंद करेगी जो केवल चाइल्ड पोर्नोग्राफी दिखाते हैं और, सरकार कैसे तय कर पाएगी कि किस साइट को बंद करना है और किस साइट को नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement