scorecardresearch
 

बजरंगी भाई जान में दिखेगा सलमान खान का डुप्लिकेट नजीम खान

अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली बजरंगी भाई जान में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का डुप्लिकेट नजीम खान अहम किरदार में दिखाई देगा. 22 साल का नजीम बजरंगी भाई जान में युवा सलमान के रोल में दिखाई देगा.

Advertisement
X
सलमान के साथ नजीम खान
सलमान के साथ नजीम खान

अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली बजरंगी भाई जान में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का डुप्लिकेट नजीम खान अहम किरदार में दिखाई देगा. 22 साल का नजीम बजरंगी भाई जान में युवा सलमान के रोल में दिखाई देगा.

Advertisement

नजीम पेशे से एक्टर व मॉडल है. अफगानिस्तान के काबुल का मूल निवासी नजीम फिलहाल दिल्ली में ही रहता है. नजीम न सिर्फ सलमान का बड़ा फैन है, बल्कि उसकी शक्ल भी हू-ब-हू सल्लू मियां जैसी दिखती है.

नजीम जब सलमान से मिला तो सुपरस्टार ने उसे बधाई दी और कठिन मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया. सल्लू मियां ने अपने इस फैन को बॉडी बिल्ड‍िंग के कुछ टिप्स भी दिए.

सलमान ने अपने दस्तखत वाली टी-शर्ट और एक फोटोग्राफ नजीम को भेंट की. नजीम का कहना है कि वो सलमान के इस तोहफे तो ताउम्र संजोकर अपने पास रखेगा. सलमान की इस दरियादिली से गदगद नजीम ने सल्लू मियां के हाथ और माथे को चूम लिया.

कबीर खान के निर्देशन में बन रही बजरंगी भाई जान में सलमान के अलावा करीना कपूर भी अहम किरदार निभा रही हैं. करीना इससे पहले बॉडीगार्ड में सलमान के साथ काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement