ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर जल नहीं पाई. इसके फ्यूज होने पर सलमान खान को नुकसान हुआ या नहीं लेकिन डायरेक्टर कबीर खान जरूर इसका खमियाजा भुगत रहे हैं. खबर है कि उनके नाम पर लोग सहमने लगे हैं.
एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी हिट देने वाले बॉलीवुड के डायरेक्टर कबीर खान ने प्लान किया किया था कि अपनी अगली फिल्म में वह रितिक रोशन को कास्ट करेंगे. सलमान के साथ कबीर का हिट ट्रैक देखकर रितिक ने भी उनके साथ यह फिल्म करना तय कर लिया था. शायद तभी इस कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बातों बातों में मोहर भी लगा दी कि उनकी अगली फिल्म के हीरो रितिक ही होंगे.
5 पॉइंट्स में जानें क्यों पिट गई सलमान खान की ट्यूबलाइट
लेकिन अब पासा पलट गया है और रितिक रोशन फिलहाल कबीर खान से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. खबर है कि रितिक रोशन ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है और इन दिनों कबीर खान का फोन भी नहीं उठा रहे हैं. वैसे इससे पहले कबीर खान की फैंटम भी कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
सलमान खान के साथ वह दो-दो ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. लेकिन दूसरे हीरोज के साथ कबीर कमाल नहीं दिखा पाए हैं. शायद यही वजह है कि रितिक ने उनके दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी है.