scorecardresearch
 

खुल गया तब्बू की खूबसूरती का राज, किताबें करती हैं तब्बू को आकर्षित

फिल्म ‘जय हो’ में जय सलमान खान की बहन गीता अग्निहोत्री हों या ‘हैदर’ में हैदर शाहिद कपूर की मां गजाला, हर रूप में वे बेमिसाल हैं. हम बात कर रहे हैं 42 वर्षीया तबस्सुम हाशमी उर्फ तब्बू की.

Advertisement
X
तब्बू
तब्बू

फिल्म ‘जय हो’ में जय सलमान खान की बहन गीता अग्निहोत्री हों या ‘हैदर’ में शाहिद कपूर की मां गजाला, हर रूप में वे बेमिसाल हैं. हम बात कर रहे हैं 42 साल की तबस्सुम हाशमी उर्फ तब्बू की.

Advertisement

इसमें दो राय नहीं कि बॉलीवुड की एजलेस ब्यूटी में शुमार हो चुकीं तब्बू लगभग 33 साल से बॉलीवुड का हिस्सा बनी हुई हैं लेकिन आज भी उनके उम्र पर वक्त की कोई छाप नहीं पड़ी है. ऐसा क्या है जिसने तब्बू की जिंदगी को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर और उनकी खूबसूरती को सदाबहार रखा है?

सूत्रों की मानें तो तब्बू की एजलेस ब्यूटी का राज है किताबें. आप उन्हें उनकी खूबसूरती का राज भी कह सकते हैं और उनका प्यार भी. जब भी वह कोई अच्छी किताबें पढ़ती हैं खुद को हल्का महसूस करती हैं. सिर्फ यही नहीं नहीं किताबों में छिपे खूबसूरत संदेश उन्हें काफी आकर्षित करते हैं.

उन्हें करीब से जानने वालों का यह भी कहना है कि तब्बू की फेवरेट किताब है द सीक्रेट. सकारात्मकता से भरपूर इस किताब के बल पर ही अपने विचारों को सकारात्मक और जिंदगी को सही मोड़ देने में तब्बू कामयाब हुई हैं. फिलहाल ‘हैदर’ की खूबसूरत मां गजाला का दीदार आप भी करना चाहते हैं तो इंतजार कीजिए 2 अक्तूबर का.

Advertisement

अंग्रेजी के मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपियर के दुखांत नाटक हैमलेट से प्रेरित हो निर्देशक विशाल भारद्वाज ने ‘हैदर’ का निर्देशन किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement