फिल्म ‘जय हो’ में जय सलमान खान की बहन गीता अग्निहोत्री हों या ‘हैदर’ में शाहिद कपूर की मां गजाला, हर रूप में वे बेमिसाल हैं. हम बात कर रहे हैं 42 साल की तबस्सुम हाशमी उर्फ तब्बू की.
इसमें दो राय नहीं कि बॉलीवुड की एजलेस ब्यूटी में शुमार हो चुकीं तब्बू लगभग 33 साल से बॉलीवुड का हिस्सा बनी हुई हैं लेकिन आज भी उनके उम्र पर वक्त की कोई छाप नहीं पड़ी है. ऐसा क्या है जिसने तब्बू की जिंदगी को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर और उनकी खूबसूरती को सदाबहार रखा है?
सूत्रों की मानें तो तब्बू की एजलेस ब्यूटी का राज है किताबें. आप उन्हें उनकी खूबसूरती का राज भी कह सकते हैं और उनका प्यार भी. जब भी वह कोई अच्छी किताबें पढ़ती हैं खुद को हल्का महसूस करती हैं. सिर्फ यही नहीं नहीं किताबों में छिपे खूबसूरत संदेश उन्हें काफी आकर्षित करते हैं.
उन्हें करीब से जानने वालों का यह भी कहना है कि तब्बू की फेवरेट किताब है द सीक्रेट. सकारात्मकता से भरपूर इस किताब के बल पर ही अपने विचारों को सकारात्मक और जिंदगी को सही मोड़ देने में तब्बू कामयाब हुई हैं. फिलहाल ‘हैदर’ की खूबसूरत मां गजाला का दीदार आप भी करना चाहते हैं तो इंतजार कीजिए 2 अक्तूबर का.
अंग्रेजी के मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपियर के दुखांत नाटक हैमलेट से प्रेरित हो निर्देशक विशाल भारद्वाज ने ‘हैदर’ का निर्देशन किया है.