हिन्दी फिल्मों के जाने-माने सदाबहार अभिनेता देव आनंद के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है.
देव साहब के निधन पर अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनके जाने से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति नहीं की जा सकती. अनुपम खेर ने देव आनंद पर फिल्माए गए गाने 'अभी न जाओ छोड़कर' को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देव आनंद का शनिवार देर रात लंदन में निधन हो गया. फिल्म जगत की हस्तियों ने देव साहब के निधन के साथ ही हुए एक युग के अंत पर अपनी शोक संवेदना जाहिर करने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया.
अमिताभ ने कहा, 'एक युग का अंत हो गया. देव आनंद के जाने से जो जगह खाली हुई है, उसकी पूर्ति शायद कभी नहीं हो पाएगी. उनके फिल्म के प्रीमियर पर उनसे मुलाकात हुई थी.'
देव साहब के निधन से दुखी अनुपम खेर ने कहा, 'देव साहब के निधन की खबर अभी सुनी. देव साहब दयालु, साहसी, उत्साही, स्पष्टवादी, आकर्षक एवं महान इंसान थे. हम उन्हें याद करेंगे. उनका गाना 'अभी न जाओ छोड़कर' हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है.'
गायिका श्रेया घोषाल ने कहा, 'देव आनंद साहब नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले. वह वास्तव में सिनेमा के लिए उत्कृष्ट व्यक्ति थे.'
निर्देशक संगीत सिवन ने कहा, 'देव आनंद का जाना दुखद है.'
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा, 'देव साहब की आत्मा को शांति मिले. आपके शिष्टता, आकर्षण, आशावाद और अभिनय को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता.'
फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा, 'देव आनंद नहीं रहे. मुम्बई में नई सुबह के साथ, मैं इस महान कलाकार को सलाम करता हूं.'
प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, 'देव साहेब ने पूरी जिंदगी अपनी शर्तो पर जी. लाखों लोग उन्हें याद करते रहेंगे. मैं उनके उत्साह को सलाम करती हूं.'