फिल्म साहो और छिछोरे में श्रद्धा कपूर के काम को खूब पसंद किया गया है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बाद श्रद्धा कपूर आगे भी कई फिल्मों में नजर आएंगी. श्रद्धा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और 'फिल्म बागी 3' में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करेंगी.
इस बीच खबर है कि डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म से श्रद्धा कपूर ने वॉक आउट कर दिया है. इसमें उन्हें दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर ये रोल मिला था वह दीपिका के साथ लीड रोल में थीं. बॉलीवुड हंगामा की खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर, लव रंजन के प्रोजेक्ट से अलग हो गई हैं. 'छिछोरे' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म रामायण के लिए श्रद्धा कपूर से संपर्क किया था और वह इस फिल्म में काम करने की इच्छुक भी हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड हंगामा को सूत्रों ने बताया, 'यह सच है कि श्रद्धा कपूर से लव रंजन की अगली फिल्म के लिए संपर्क किया गया था. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर काम करने वाले थे. श्रद्धा इसको लेकर बेहद उत्सुक भी थीं क्योंकि उन्होंने इससे पहले रणबीर के साथ कभी काम नहीं किया था. इस बीच उन्हें 'रामायण' का ऑफर मिल गया और उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि दोनों फिल्मों की शूटिंग के डेट्स नहीं मिल पा रही थीं. इसके अलावा भी श्रद्धा कपूर के पास अन्य फिल्मों के ऑफर हैं. इन सभी की शूटिंग नितेश की फिल्म के शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगी.
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर फिल्म बागी के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं. बागी 2 में श्रद्धा की जगह दिशा पाटनी ने ली थी. अब बागी 3 में फिर से श्रद्धा नजर आएंगी. पिछले दिनों खबर थी कि श्रद्धा 'बागी 3' में एयर होस्टेस का रोल प्ले करेंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, आगरा और जॉर्जिया में की जाएगी. यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी.