scorecardresearch
 

जन्मदिन मुबारक अभिजीत, इस शख्सियत के बारे जानें10 बातें

सुरीले सिंगर अभिजीत आज ही के दिन पैदा हुए थे. उन्हें जन्मदिन मुबारक.  आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
X
Singer Abhijeet bhattacharya
37
Singer Abhijeet bhattacharya

सुरीले सिंगर अभिजीत आज ही के दिन पैदा हुए थे. उन्हें जन्मदिन मुबारक. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement

1. अभिजीत भट्टाचार्य का जन्म मुंबई के एक बंगाली परिवार में 30 अक्टूबर 1958 को हुआ था. वह चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं.

2. अभिजीत की पैदाइश मुंबई की लेकिन परवरिश कानपुर की है. उन्होंने कानपुर के मशहूर रामकृष्ण मिशन स्कूल से हाईस्कूल और बीएनएसडी इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की. फिर कानपुर के ही क्राइस्ट चर्च कॉलेज से बीकॉम किया.

3. बीकॉम की पढ़ाई के चार साल बाद चार्टेड अकाउंटेंसी पढ़ने के लिए अभिजीत कानपुर छोड़कर मुंबई का रुख कर गए. मगर वहां पहुंचकर उन्होंने तय किया. खुद को बैलेंस शीट में नहीं, म्यूजिकल नोट्स के बीच खपाना है.

4. अभिजीत को पहला बिग ब्रेक दिया आरडी बर्मन ने. देव आनंद के बेटे की डेब्यू फिल्म आनंद और आनंद में उन्हें गाने का मौका मिला. वह भी अपने आदर्श किशोर कुमार के साथ.

Advertisement

5. 90 के दशक में अभिजीत का सिक्का चमका. जल्द ही वह शाहरुख खान के किरदारों के लिए पसंदीदा आवाज बन गए.

6. खास तौर पर फिल्म येस बॉस के लिए गाए उनके गाने कल्ट हिट साबित हुए. इसी फिल्म के लिए उन्हें इकलौता फिल्मफेयर सिंगिंग अवॉर्ड भी मिला.

7. सिंगिंग के बाद रिएलिटी टीवी में भी अभिजीत सक्रिय रहे. वह स्टार वॉयस ऑफ इंडिया और एक से बढ़कर एक जैसे प्रोग्राम में बतौर जज शामिल रहे.

8. इसी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को गाना नहीं आता. इसके लिए अभिजीत की काफी आलोचना हुई थी.

9. अभिजीत पाकिस्तानी कलाकारों की भारत आमद के भी खिलाफ थे. भजन सिंगर अनूप जलोटा, जगजीत सिंह, कुमार सानू और जसपिंदर नरूला के साथ मिलकर उन्होंने भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी और पाकिस्तानी कलाकारों के मुल्क में शो बंद करवाने की अरज की.

10. अभिजीत ने नॉन फिल्मी गाने भी खूब गाए. उनके छह एलबम रिलीज हुए, मैं दीवाना हूं, टपोरी नंबर 1, आशिकी, तेरे बिना और एबी.

Advertisement
Advertisement