scorecardresearch
 

सिंगर ने दिया सफाई पर संदेश, स्टील की बोतल लेकर घर से निकलती हूं

नीति ने बताया कि उन्हें प्लास्ट‍िक बॉटल से हमेशा परेशानी होती है. वो कहीं भी जाती हैं तो बस अपने साथ स्टील की बॉटल लेकर जाती हैं.

Advertisement
X
नीति मोहन
नीति मोहन

Advertisement

सिंगर नीति मोहन ने सफाईगीरी में दस्तक दी और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें साझा की. नीति ने बताया कि उन्हें प्लास्ट‍िक बॉटल से हमेशा परेशानी होती है. वो कहीं भी जाती हैं तो बस अपने साथ स्टील की बॉटल लेकर जाती हैं.

नीति मोहन इंडिया टुडे के शो पर भी स्टील बॉटल अपने साथ लेकर आईं. उन्होंने कहा, इवेंट में मुझे प्लास्ट‍िक की बोतल दिखाई दे जाती है लेकिन उनका इस्तेमाल करने में और छूने में मुझे परेशानी होती है.

उनका फील अच्छा नहीं लगता है.

नीति ने बताया, मेरे घर में भी हमेशा कांच और स्टील की बॉटल का प्रयोग होता है. ये सेहत के लिए अच्छी है. लंबे समय तक चलती है. ये हमारे नेचर के लिए भी जरूरी है.

नीति मोहन ने बॉलीवुड में कम समय के अंदर ही खासी पॉपुलरटी हासिल कर ली है. नीति ने सनम तेरी कसम, बाहुबली, पद्मावत, प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए हैं.

Advertisement

इसके अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे भी सफाईगीरी कार्यक्रम में शामिल हुए. दोनों की फिल्म 'अंधाधुन' रिलीज को तैयार है. इस सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement