scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ के पैरेंट्स में तकरार, क्यों पति से माफी मांग रही हैं सिंगर की मां!

नेहा कक्कड़ के मम्मी-पापा का ये वीडियो लंदन का है. दोनों लंदन में एन्जॉय करते नजर आए. ऐसे में उन्होंने फन के लिए अपनी बेटी के गाने सॉरी सॉन्ग को क्रिएट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ के मां-पापा
नेहा कक्कड़ के मां-पापा

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में नेहा कक्कड़ के मम्मी- पापा की खट्टी-मीठी तकरार दिख रही है. नेहा की मम्मी उनके पापा से माफी मांग रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- Meet The Cutest Parents Ever!! Mr and Mrs Kakkar doing #SorrySong 😍🙈😇 . #KakkarFamily #NehaKakkar #ManinderButtar #Babbu #Mixsingh #DesiMusicFactoty #PunjabiSong.

नेहा कक्कड़ के मम्मी-पापा का ये वीडियो लंदन का है. दोनों लंदन में एन्जॉय करते नजर आए. ऐसे में उन्होंने फन के लिए अपनी बेटी के गाने सॉरी सॉन्ग को क्रिएट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. स्टेटस पर क्यूट, शानदार, लवली जैसे कमेंट मिल रहे हैं. वीडियो में नेहा के मम्मी-पापा की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

Advertisement

View this post on Instagram

Meet The Cutest Parents Ever!! Mr and Mrs Kakkar doing #SorrySong 😍🙈😇 . . #KakkarFamily #NehaKakkar #ManinderButtar #Babbu #Mixsingh #DesiMusicFactoty #PunjabiSong

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़ के सॉरी सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था. गाने रिलीज होते ही वायरल हो गया था. इसे नेहा कक्कड़, मनिंदर बुत्तर ने गाया है. मनिंदर बुत्तर ने इसे कंपोज किया है. श्याम यादव ने इसे कोरियोग्राफ किया है. अंशुल गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा एक बेहतरीन सिंगर हैं. वो कई रियलिटी शो जज करती भी दिखीं हैं. सिंगिंग के साथ वो डांसिंग में भी एक्सपर्ट हैं. उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं. नेहा, हिमांश कोहली संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर भी चर्चा में रही थीं. हिमांश संग ब्रेकअप के बाद नेहा टूट गई थीं. उन्होंने खुद को बेहद मुश्किल से संभाला था. उन्होंने खुद को बिजी रखा.

Advertisement
Advertisement