scorecardresearch
 

मशहूर सिंगर यश वडाली पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, हुई गिरफ्तारी

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यश वडाली को बंगुरनगर पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
यश वडाली
यश वडाली

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यश वडाली को बंगुरनगर पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया है.

'सनम रे' जैसे हिट गाने गानेवाले सिंगर यश वडाली को एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को ही यश वडाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) और 504 (धमकी देने) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यश वडाली को आज अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले यश वडाली ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन कोर्ट में दायर की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

लखनऊ सेंट्रल ट्रेलर: दिलचस्प कहानी, क्या अक्षय की जगह ले पाएंगे फरहान

यश वडाली ब्रदर्स के परिवार से हैं. पंजाबी और हिन्दी में गाने के साथ वो म्यूजिक कंपोजिंग का काम भी करते हैं. यश स्टेज परफॉर्मेंस भी कर चुके हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement