scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण को मिली हॉलीवुड फिल्‍म 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7'

दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. जी हां, तभी तो बॉलीवुड की फिल्‍मों में डंका बजाने के बाद हमारी प्‍यारी डिप्‍पी हॉलीवुड जो जा रही हैं. खबर है कि दीपिका को हॉलीवुड फिल्‍म 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7' के लिए चुन लिया गया है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. जी हां, तभी तो बॉलीवुड की फिल्‍मों में डंका बजाने के बाद हमारी प्‍यारी डिप्‍पी हॉलीवुड जो जा रही हैं. खबर है कि दीपिका को हॉलीवुड फिल्‍म 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7' के लिए चुन लिया गया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7' के लिए दीपिका के अलावा कंगना रनौट और चित्रांग्‍दा सिंह ने भी स्‍क्रीन टेस्‍ट दिया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन दिनों बॉलीवुड में राज कर रहीं दीपिका ने यह विदेशी फिल्‍म हासिल कर ली है. वह इस फिल्‍म में महत्‍वपूर्ण रोल निभाने वाली है.

इस कॉन्‍ट्रेक्‍ट के पूरा होने में 6 महीने तक का वक्‍त लग सकता है. हालांकि उन्‍होंने अभी इस खबर पर कुछ नहीं कहा है. फिलहाल वो दुबई में शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रही हैं.

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण से पहले तब्‍बू (दा नेमसेक, लाइफ ऑफ पाई), इरफान (दा नेमसेक, दा अमेजिंग स्‍पाइडर-मैन, लाइफ ऑफ पाई), अमिताभ बच्‍चन (दा ग्रेट गैट्सबाय), अनिल कपूर (स्‍लमडॉग मिलेनियर, मिशन: इंपॉसिबल- घोस्‍ट प्रोटोकॉल), अनुपम खेर (स्‍लमडॉग मिलेनियर, मिशन: इंपॉसिबल- घोस्‍ट प्रोटोकॉल), ऐश्वर्या राय बच्‍चन (ब्राइड एंड प्रेजुडिस, दा पिंक पैंथर 2, दा मिस्‍ट्रेस ऑफ स्‍पाइसेस, प्रोवोक्‍ड), ओम पुरी (सिटी ऑफ ज्‍वॉय, दा घोस्‍ट एंड दा डार्कनेस, ईस्‍ट इज ईस्‍ट), नसरीरुद्दीन शाह (दा लीग ऑफ एक्‍सट्राऑर्डिनेरी जेंटलमैन, दा ग्रेट न्‍यू वंडरफुल) और शबाना आजमी (मिडनाइट्स चिल्‍ड्रेन, सिटी ऑफ ज्‍वॉय ) जैसे कई बॉलीवुड सितारे हॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement