आज यानी 24 जुलाई को सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का जन्मदिन है. खबर है कि इस मौके पर सलमान ने यूलिया के लिए एक पार्टी रखी. इस पार्टी में सलमान के घर वाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे.
सलमान जो कि इनदिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की कामयाबी सेलिब्रेट कर रहे हैं, उनका अपनी लेडी लव यूलिया के लिए इस तरह पार्टी रखना बहुत कुछ बयां करता है.
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सलमान और यूलिया की शादी की अफवाहें भी चर्चा में हैं. हैरानी वाली बात ये है कि सलमान ने यूलिया से शादी की बातों पर न तो हां कहा और न ही मना किया. इससे तो यही जाहिर है कि उनके मन में इन रिश्ते को लेकर जरूर कोई उम्मीद है.
अभी कुछ दिन पहले भी सलमान ने कहा था कि जब मैं शादी करूंगा सोशल साइट खुद इसका ऐलान करूंगा. इतना ही नहीं, सलमान ये भी कहते नजर आए थे कि असल में मैं शादी करने के लिए बेताब हूं. बस दूसरी पार्टी की हां का इंतजार है. इस मामले में मर्दों की नहीं चलती. औरतें ही सब तय करती हैं.