scorecardresearch
 

मुंबई की खातिर साथ आए सलमान और आमिर खान

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बांद्रा (प.) स्थित रंगशारदा सभागृह में मुंबई के विकास योजना (डीपी प्लान) पर शनिवार को परिचर्चा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, आमिर खान और कई मशहूर कलाकारों ने शि‍रकत की.

Advertisement
X
'मुंबई के विकास' के लिए पहुंचा बॉलीवुड
'मुंबई के विकास' के लिए पहुंचा बॉलीवुड

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बांद्रा (प.) स्थित रंगशारदा सभागृह में मुंबई के विकास योजना (डीपी प्लान) पर शनिवार को परिचर्चा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, आमिर खान और कई मशहूर कलाकारों ने शि‍रकत की. इस कार्यक्रम में मुंबई की खास समस्याओं पर चर्चा हुई.

Advertisement

अभिनेता आमिर खान ने आरे कॉलोनी के वाइल्ड लाइफ को बचाने की अपील की. तो रितेश देशमुख ने कहा कि मुंबई हमारी है और यही समय है आंखे खोलने का, इससे मुंबई शहर का अच्छे से विकास हो सकता है.

इस मौके पर आमिर खान, सलमान खान,‍ रितेश देशमुख के साथ-साथ फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, सलीम खान और महेश मांजरेकर भी मौजूद थे.बालीवुड की मशहूर हस्तियों के अलावा मराठी फिल्म जगत के अभिनेताओं और अलग-अलग विषयों के जानकारों ने भी राज ठाकरे द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में अपनी राय व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement