केरल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ लोगों ने एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया और ये अनानास हथिनी के मुंह में फट गया. इसके चलते हथिनी और उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस घटना पर लोग जमकर आक्रोश जता रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है.
श्रद्धा कपूर ने पेटा इंडिया और सीएमओ केरल को टैग किया और ट्वीट में लिखा, कैसे? आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल पूरी तरह से टूट चुका है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
How??????
How can something like this happen???
Do people not have hearts???
AdvertisementMy heart has shattered and broken...
The perpetrators need to be punished in the STRICTEST way. @PetaIndia @CMOKerala pic.twitter.com/697VQXYvmb
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 2, 2020
वही जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया और कई संस्थाओं और नेताओं को टैग किया. उन्होंने लिखा, ये हमारे लिए शर्म की बात है. मुझे एक इंसान होने पर शर्म आ रही है.
इसके अलावा अथिया शेट्टी ने भी इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और पेटा इंडिया को टैग किया. उन्होंने लिखा, ये बेहद खतरनाक और असभ्य है. आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है? मैं उम्मीद करती हूं कि इस पर एक्शन लिया जाएगा.
अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
View this post on Instagram
Advertisement
अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, शायद जानवर कम जंगली होते हैं और मानव ज्यादा अमानवीय होते जा रहे हैं. उस हाथी के साथ जो हुआ वो बेहद दिल दुखाने वाला है और किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं किया जा सकता है औऱ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए.
Maybe animals are less wild and humans less human. What happened with that #elephant is heartbreaking, inhumane and unacceptable! Strict action should be taken against the culprits. #AllLivesMatter pic.twitter.com/sOmUsL3Ayc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 3, 2020
रणदीप हुड्डा जिनके पास खुद कई घोड़े हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाना सबसे अमानवीय काम है. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.' रणदीप हुड्डा ने अपने ट्वीट में केरल के सीएम पिनाराई विजयन और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर को भी टैग किया.
कई स्टार्स ने लोगों से अपील भी की है कि वे एक ऑनलाइन याचिका पर साइन करें और जानवरों के खिलाफ हो रहे जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इस पहल की शुरुआत की है और सोशल मीडिया पर कई स्टार्स और फैंस इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इस याचिका को अपना समर्थन दे रहे हैं.