नागरिकता संशोधन विधेयक यानी Citizen Amendment Bill (CAB) लोकसभा में पास होने के बाद से ही देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है खासकर असम में बेहद अफरातफरी का माहौल है. असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जैसे इलाकों में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने स्मॉक बॉम्ब्स और टियर गैस का इस्तेमाल भी किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के भी कुछ सितारों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, मेरा एक दोस्त असम के डिब्रूगढ़ में फंस चुका है. वो होटल से एयरपोर्ट नहीं जा पा रहा क्योंकि असम में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. गनशॉट्स को सुना जा सकता है. कारों को तबाह किया जा रहा है. उम्मीद है वहां किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ होगा. असम से कोई न्यूज है?
इसके अलावा असम में चल रहे संघर्ष से जुड़ी वीडियोज को उन्होंने शेयर किया और इसे खतरनाक बताया.
वही उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल ने लिखा, क्या किसी को पता है कि जब हम बात कर रहे हैं तो असम में क्या हो रहा है? इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट शेयर किया जिसमें असम की एक स्टूडेंट को टीयर गैस के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वही गौहर खान ने ट्वीटर पर असम के हालातों को देखते हुए लिखा - ओह असमA friend is stuck in Dibrugarh,Assam. Can’t leave the hotel for the airport because of violent protests on the streets against #CAB, #NRC... can hear gunshots... people and cars are getting beaten up. Hope there is no loss of life. Any news from Assam ?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2019
This!!! @CMOfficeAssam @assampolice https://t.co/TjGkmF9d75
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) December 11, 2019
गौरतलब है कि इस विवादित विधेयक को अब सरकार राज्यसभा में पास कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है नागरिकता संशोधन विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिंदू, जैन, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी समुदाय को भारतीय नागरिकता देने की बात कही गई है जबकि विधेयक से मुस्लिम बाहर हैं. असम समेत देश के कई हिस्सों में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस बिल को लेकर अपनी बात रखी है जिनमें ज्यादातर इस बिल का विरोध कर रहे हैं तो कुछ समर्थन भी कर रहे हैं.Oh Assam ! 🙏🏻
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 11, 2019