प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जन्मदिन था. इस मौके पर उन्हें विश करने में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे. सलमान खान, सोनम कपूर, विवेक ओबेरॉय सहित तमाम सितारों ने न सिर्फ उन्हें बर्थ डे विश किया, बल्कि उनके साथ वाली अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. जानते हैं किस सितारे ने मोदी के बारे में क्या लिखा.
सोनम कपूर
हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
Happy Birthday to our Prime Minister! Wishing you many happy returns the day! @narendramodi pic.twitter.com/gWNo9KDzO8
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 17, 2017
करण जौहर
हमारे गौरवशाली देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री मोदीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
सलमान खान
मोदीजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.
अनिल कपूर
एक नेता जो रास्ते जानता है, उस पर चलता है और उन्हें दूसरों को दिखाता है. ऐसे फोर्स ड्राइविंग नेता जन्मदिन मनाया जा रहा है.
विवेक ओबेरॉय
हमारे सम्मानीय और विजनरी पीएम को जन्मदिन की बधाई. निस्वार्थता के लिए शुक्रिया. आप हमें और आने वाली जनरेशन को प्रेरित करते रहें.
Wishing our honourable,visionary PM a very happy birthday!Thank u for being so selfless! May u continue to inspire us & generations to come! pic.twitter.com/aVVBgVGIS1
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) September 17, 2017
रितेश देशमुख
प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आप हमेशा सेहतमंद और प्रसन्न रहें.
Hon Prime Minister @narendramodi Ji ... wishing you a very Happy Birthday...best of health and happiness always. pic.twitter.com/v1BzjNu4H4
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2017
मधुर भंडारकर
सबसे डायनेमिक, मेहनती और विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बर्थडे की बधाई.
किरण खेर
नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की बधाई. आप हमेशा देश का नेतृत्व करते रहें. दुनिया को एक नए विजन के साथ आपको प्रेरणा मिले.
अनुपम खेर
बधाई मोदीजी. आप आने वालों सालों में यूं ही ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से देश का नेतृत्व जारी रखें. जय हो.
वरुण धवन
सम्मानीय प्रधानमंत्री मोदीजी को जन्मदिन की बधाई. वे सेहतमंद और प्रसन्न रहें.