कोरोना काल में लॉकडाउन के अनलॉक में इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री में महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्मों की शूटिंग 20 जून से दोबारा शुरू होने की खबर से ख़ुशी की लहर है, तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी है जिनको सता रही है आपने फिल्मी करियर की चिंता. इसकी वजह है 65 साल के कलाकारों को सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग करने पर रोक लगाना.
सीनियर अभिनेता राजा मुराद ने कहा, 'सरकार का ये फैसला बेबुनियाद है, लॉजिकल नहीं है, बिना सिर पैर का है, ये बात बिल्कुल भी प्रैक्टिकल नहीं है. अब आप ही देखिए फिल्मों में हीरो के पिता के रोल के लिए अब आप मास्टर राजू या जुगल हंसराज को बाप या दादा तो नहीं बना सकते हैं उसके लिए एक सीनियर एक्टर ही चाहिए.'
'हम कोई खिलाड़ी नहीं है जिनका फॉर्म गुजरते वक़्त से साथ ढलता है, हम तो कलाकार है हमारा हुनर तो गुजरते वक्त के साथ और निखरता है. क्या आप अमिताभ बच्चन से कहेंगे की आप काम करना छोड़ दे ,मिथुन चक्रवर्ती से कहेंगे , प्रेम चोपड़ा , शक्ति कपूर से कहेंगे अनिल कपूर से कहंगे की आप काम न करें. या फिर आप श्याम बेनेगल, महेश भट्ट , डेविड धवन से कहेंगे की आप अब फिल्मे न बनाए. ये सविधान में रूलिंग है कि आप किसी को चाहे वो किसी भी उम्र का क्यों न हो आप उसे उसकी रोजी रोटी कमाने से नहीं रोक सकते.
कृष्ण-विष्णु-राम के बाद किस भगवान का रोल करना चाहते हैं नीतीश भारद्वाज?
महाराष्ट्र से टकराया तूफान निसर्ग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
'आप फिट है की नहीं काम करने के लिए इसका फैसला करने के लिए कोई मेडिकल प्रैक्टिसनर होना चाहिए जो कलाकार की जांच पड़ताल कर उन्हें काम करने के लिए क्लीन चिट दे सके. और अगर कोई सीनियर एक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ये दावा करता है कि मैं फिट हूं तो उसे काम करने ही इजाजत मिलनी चाहिए. क्या आप पार्लियामेंट में जा कर कहेंगे की कि सीनियर नेता को इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए, या चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. मेरे हिसाब से ये फिजूल का प्रतिबन्ध है. सीनियर कलाकारों को काम न करने देने के इस फैसले से मैं सहमत नहीं हूं. कोरोना तो हर उम्र के लोगों को हुआ है, जिनमें बच्चे और बड़े भी हैं. ये फैसला गलत है सरकार को इंडियन फिल्म असोसिएशन की तरफ से लेटर लिखा गया है, जिसमें इस मुद्दे को भी दर्ज करा गया है.
गजल सम्राट अनूप जलोटा भी नहीं हैं सहमत
हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक में नेता बाल कृष्णा बाजपेई का किरदार निभाने वाले अनूप जलोटा ने बातचीत में कहा कि सरकार के शूटिंग दोबारा शुरू करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन सिक्स्टी प्लस कलाकारों को शूटिंग में हिस्सा न लेने की अनुमति पर सरकार को विचार करना होगा. इस चीज को समझना होगा जो फिल्मो में धारावाहिक में माता पिता, नाना नानी , या दादा दादी का किरदार निभा रहे हैं वो अपना काम कैसे करेंगे, तो उनका स्वास्थ्य देख कर उसका परिक्षण करवा कर फिर काम करने की इजाजत देनी चाहिए. ये बहुत जरूरी है. बाकी बहुत खुशी की बात है जो काम इतने दिनों से बंद पड़ा था अब वो 20 जून से शुरू हो जाएगा.
FWICE के प्रेजिडेंट बी एन तिवारी ने आजतक से बात में कहा कि इस मुद्दे पर बात चल रही है की कैसे सीनियर कलाकार काम कर सकें. हो सकता है उनके दो दिन के काम को हम चार दिन में शूट करें. एक दिन में आठ घंटे की शिफ्ट में उनसे सिर्फ चार घंटे ही काम लिया जाए. ताकि इन कलाकारों की इम्यूनिटी पर कोई फ़र्क़ न पड़ें. हम लेटर भी सरकार को भेजने जा रहे है ताकि जो मेडिकली फिट होगा स्पेशल केस में वो काम जल्द जल्द कर पाए. नहीं तो सारे सीनियर कलाकार बेरोजगार हो जाएंगे. शूटिंग करने वाले कई कैमरामैन भी सीनियर हैं, नहीं तो ये सारे बेरोजगार हो जायेंगे. इसको उचित व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द काम करने दिया जाए हम इस पर विचार कर रहे हैं.