scorecardresearch
 

अमर अकबर एंथोनी के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक इमेज, धर्मेंद्र भी आए नजर

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथोनी फिल्म के सेट की एक थ्रोबैक इमेज शेयर की है. इमेज में उनके साथ फिल्म की कास्ट के अलावा एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. वैसे तो प्रोफेशनल फ्रंट पर अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं मगर इसके बावजूद भी वे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होना नहीं भूलते. एक्टर कभी-कभी तो अपने हालिया प्रोजेक्ट्स के बारे में डिटेल्स शेयर करते हैं तो कभी-कभी वे कुछ थ्रोबैक इमेज भी शेयर करते हैं. एक बार फिर से एक्टर ने ऐसा ही किया है. उन्होंने अमर अकबर एंथोनी फिल्म से जुड़ी एक थ्रोबैक इमेज शेयर की है. ये फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी.

बिग बी ने अमर अकबर एंथोनी मूवी के मुहूर्त की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- राइट में मान जी (मनमोहन देसाई) सर झुकाए हुए अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, विनोद खन्ना और धरम जी जिन्होंने क्लैप दिया था. फिल्म सिर्फ मुंबई के 25 थियेटर में 25 हफ्तों तक चली थी. आप पूरे देश की कल्पना कीजिए.

Advertisement

बता दें कि अमर अकबर एंथोनी फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिला था. फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की बॉन्डिंग फिल्म में देखने लायक थी. फिल्म के गानों भी सुपरहिट थे.

जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अ‍मर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अमिताभ बच्चन

बता दें अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. गुलाबो सिताबो में वे आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे चेहरे और झुंड मूवी का भी हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement