scorecardresearch
 

सलमान खान का नाम सुनकर क्यों बोले सुशांत सिंह राजपूत- पिट जाऊंगा

माइंड रॉक्स 2019 में रैपिड फायर राउंड के दौरान सलमान खान के बारे में बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत घबराए नजर आए और उन्होंने एक सवाल पर प्रतिक्रिया देने से इंकार किया और कहा कि अगर वे ऐसा करेंगे तो सलमान से पिट जाएंगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में शामिल हुए. सेशन What Bollywood Taught Me के दौरान उन्होंने अपने प्रोफेशनल फ्रंट से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें कीं. उन्होंने क्रिकेट के बारे में बातें कीं. इसके अलावा शो के मॉडरेटर सुशांत मेहता ने उनके साथ रेपिड फायर राउंड किया. जिसमें उन्होंने एक्टर से कुछ रोचक सवाल पूछे. इस दौरान सलमान खान को लेकर एक सवाल पूछे जाने पर सुशांत सिंह राजपूत घबराए नजर आए और उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने पर वे सलमान से पिट जाएंगे.

दरअसल रेपिड फायर राउंड के दौरान सुशांत से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए सलमान खान के रूप में ट्रान्सफॉर्म होना हो तब वे क्या करना चाहेंगे. सुशांत जो कि रेपिड फायर राउंड में काफी फास्ट जवाब दे रहे थे इस सवाल पर ठहर गए. जब उनसे सवाल रिपीट किया गया तो उन्होंने हंसते हुए सवाल को टाल दिया कि अगर वो इसका जवाब देंगे तो फिर सलमान खान से पिट जाएंगे.

Advertisement

रैपिड फायर राउंड में उनसे इसके अलावा पूछा गया कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में वे किसे बेहतर एक्टर मानते हैं. इस सवाल पर भी वे थोड़ी देर रुके. उनके मुताबिक दोनों ही कमाल के एक्टर हैं. मगर बाद में उन्होंने इस तर्ज पर रणबीर कपूर का नाम लिया क्योंकि वे इंडस्ट्री में रणवीर सिंह से सीनियर हैं.

इसके अलावा सुशांत ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया. उन्होंने पंजाबी गाने पर डांस किया. फिटनेस के बारे में बात करते हुए सुशांत ने बताया कि उनकी डिजायर है कि वे फोर क्लैप पुशप्स करना चाहते हैं और वे 3 क्लैप पुशप्स कर भी लेते हैं. यहीं नहीं उन्होंने ऑडिएंस के सामने पुशप्स कर के भी दिखाए.

Advertisement
Advertisement