scorecardresearch
 

Film Wrap: अनुपम खेर का FTII से इस्तीफा, शाहरुख के बर्थडे पर सजा मन्नत

मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें. अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं शाहरुख खान का बंगला मन्नत दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Advertisement
X
अनुपम खेर-शाहरुख खान
अनुपम खेर-शाहरुख खान

Advertisement

मनोरंजन जगत की ये हैं बड़ी खबरें. अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं शाहरुख खान का बंगला मन्नत दुल्हन की तरह सजाया गया है.

शाहरुख का बर्थडे: दुल्हन की तरह सजा मन्नत, तस्वीरें वायरल

सुपरस्टार शाहरुख खान इस 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस जश्न के लिए शाहरुख का घर 'मन्नत' भी सजकर तैयार हो गया है. शाहरुख के लिए उनका जन्मदिन दीपावली के जश्न की तरह ही नजर आ रहा है. इस बार दीपावली से कुछ दिन पहले उनका जन्मदिन है. ऐसे में उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसकों के लिए त्योहार का जश्न दोगुना हो गया है.  दीपावली से पहले "मन्नत" को खूबसूरत लाइट्स से सजा दिया गया है. शाहरुख के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से द‍िया इस्तीफा

अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा उन्होंने अपने इंटरनेशनल टीवी शो के लिए किया है. उन्होंने बताया कि एफटीआईआई की जि‍म्मेदारी के चलते वे इस पर फोकस नहीं कर पा रहे थे. खेर को अक्टूबर 2017 में एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था. अनुपम खेर एक इंटरनेशनल टीवी सीरीज से जुड़े हैं. उनका कहना है कि उनके पास एफटीआईआई को देने के लिए बहुत अध‍िक समय नहीं है. इसल‍िए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला ल‍िया. बता दें कि अनुपम खेर अमेर‍िकी मेड‍िकल ड्रामा सीरीज न्यू एम्स्टर्डम में डॉ. अन‍िल कपूर की भूम‍िका न‍िभा रहे हैं.

रणवीर-दीपिका की शादी: शेफ से करार, दूसरी जगह नहीं दोहराएंगे रेसीपी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बारे में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. इसे साल की सबसे बड़ी रॉयल वेडिंग्स में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. इस शाही शादी के बारे में नई बात जो सामने आई है, वह यह कि दीपिका रणवीर ने केटरर्स से एक विशेष बॉन्ड साइन कराया है. प‍िंकव‍िला की रिपोर्ट के अनुसार, ये शादी कलर कॉर्डिनेटेड होगी. न सिर्फ फैमिली बल्क‍ि वेटर्स को भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफ्स के साथ एक करार किया गया, जिसमें ये शर्त होगी कि वे जो रेसीपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और नहीं दोहराएंगे. इसके लिए एक ल‍िखि‍त बॉन्ड साइन किया गया है. ये सभी डिशेस बेहद खास होंगी.

Advertisement

बिग बॉस ने बदली लाइफ, बाहर हुई सबा खान का सितारों जैसा स्वागत

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं सबा खान का अपने शहर जयपुर में शानदार स्वागत हुआ. उनके प्रशंसक और घरवालों ने उनका स्वागत फूलमालाएं पहनाकर किया. सबा का वेलकम सितारों से कम नहीं था. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई हैं. बता दें कि सबा इस हफ्ते हुए डबल इविक्शन में बिग बॉस के घर से डेढ़ महीने बाद बाहर हो गईं. उनके साथ अनूप जलोटा भी घर से बेघर हो गए. सबा अपनी बहन सोमी के साथ जोड़ी के रूप में घर में गई थीं. सबा ने बताया कि ये शो स्क्र‍िप्टेड नहीं है.

सोनाली बेंद्रे से मिलीं नम्रता शिरोडकर, कहा- जल्द करेंगी वापसी

सोनाली बेंद्रे अमेरिका में हाई ग्रेड मेटासिस्ड कैंसर का इलाज करा रही हैं. उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए पूरी हिम्मत दिखाई है. बॉलीवुड के कई सितारे भी सोनाली से मिलकर उन्हें हौसला दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, सुजैन खान, नीतू सिंह के बाद अब सोनाली से मिलने नम्रता शिरोड़कर पहुंची हैं. नम्रता ने सोनाली से मिलने के बाद बताया है कि उनकी स्थ‍िति कैसी है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा है- वे (सोनाली) मजबूत इरादों वाली लड़की हैं. वे काफी फिट दिखती हैं और अपने सामान्य जीवन में लौटने के लिए तैयार हैं. मैं उनके साथ काफी शानदार समय बिताया. हमने कई चीजों पर बात की. उन्होंने मुझे अपनी बीमारी की पूरी कहानी बताई. साथ ही यह भी कि किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा ताकत मिलती है. मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके लिए हमेशा दुआएं मांगती रही हूं.

Advertisement
Advertisement