रजनीकांत ने ली राजनीति में एंट्री, दुबई में पूल में परिवार संग परिवार संग पूल में एन्जॉय कर रही हैं शिल्पा, BIGG BOSS के घर से निकलने के बाद प्रियांक ने कहा- हिना के साथ समस्या है, इस एक्टर को हर साल आता है Bigg Boss से ऑफर, लेकिन इस वजह से इंकार, बेडरूम वीडियो पर सोफिया ने दी सफाई, बंदूक की नोक पर कराया गया- जानें बॉलीवुड की दिन भर की 5 बड़ी खबरें...
बस कंडक्टर से सुपरस्टार और अब नेता, ऐसी रही रजनीकांत की जिंदगी
साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार या कहें भगवान माने जाने वाले रजनीकांत ने राजनीति में आने को लेकर चल रहे सस्पेंस पर आज विराम लगा दिया है. फैंस के बीच 'थलैवा' नाम से मशहूर रजनीकांत ने बस कंडक्टर से लेकर साउथ फिल्मों के भगवान बनने के बाद राजनीति में कदम रख दिया है. जानें उनका अब तक का सफर...
परिवार संग पूल में ऐसे एन्जॉय कर रही हैं शिल्पा, शेयर की PHOTOS
शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. अपनी वेकेशन की फोटो वो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
BIGG BOSS: घर से निकलने के बाद प्रियांक ने कहा- हिना के साथ समस्या है
30 दिसंबर को बिग बॉस 11 के घर से प्रियांक शर्मा बहार हो गए. उन्हें लव त्यागी से कम वोट्स मिले थे. घर में उनकी बॉन्डिंग हिना खान और लव त्यागी से बहुत अच्छी थी, लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने हिना के लिए कह दिया है कि उन्हें कोई समस्या है.
इस एक्टर को हर साल आता है Bigg Boss से ऑफर, लेकिन इस वजह से इंकार
बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने के लिए जहां कई एक्टर ऑफर का इंतजार करते हैं, वहीं एक एक्टर ऐसा भी है, जो हर साल इस रियलिटी शो के ऑफर को ठुकराता है. इस एक्टर ने इसका कारण भी बताया है.
बेडरूम वीडियो पर सोफिया ने दी सफाई, बंदूक की नोक पर कराया गया
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और नन सोफिया हयात इन दिनों पति व्लाद स्टैन्श्यू के साथ इजिप्ट में अपनी हनीमून के चलते चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर हनीमून की बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करने की वजह से सोफिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं. लेकिन अब सोफिया ने एक पोस्ट करते हुए बताया कि उनसे ये सब किसी अनजान व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर कराया.