scorecardresearch
 

Film Wrap: एकता कपूर बनी मां, TRP में प‍िछड़ा कप‍िल का शो

Bollywood Top News बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में चर्चा में रहीं ये खबरें. एकता कपूर सरोगेसी के जर‍िए बनी मां. कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड के कई स‍ितारे. स‍िने जगत की बड़ी अपडेट के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
एकता कपूर  PHOTO: इंस्टाग्राम
एकता कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Bollywood Top News बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में चर्चा में रहीं ये खबरें. एकता कपूर सरोगेसी के जर‍िए बनी मां. कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड के कई स‍ितारे. स‍िने जगत की बड़ी अपडेट के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

भाई तुषार कपूर के बाद एकता कपूर भी सिंगल पैरेंट, सरोगेसी से बनीं मां

टीवी और फिल्मों की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बेबी बॉय की मां बन गई हैं. एकता सिंगल पैरेंट बन चुकी हैं, दरअसल उनके पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्द ही घर आ जाएगा.

BARC Ratings: TRP में पिछड़ा कपिल का शो, ये रियल‍िटी शो नंबर 1

हर बार की तरह इस बार भी बार्क रेटिंग में सीरियल्स के बीच बड़ा उतार-चढ़ाव हुआ. कपिल शो के कॉमेडी शो में टीआरपी के मामले में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय बाद तीसरे नंबर पर आया है. टीआरपी में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 अपनी टॉप पॉजीशन बनाए हुए है.  यह तीसरा हफ्ता है जब ये नंबर वन पर बना है. जबकि सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी का नागिन 3 दूसरे नंबर पर है. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप 5 में जगह बनाई हुई है. जबकि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का सुपर डांसर 3 चौथे नंबर पर है.

Advertisement

शादी पर सुष्मिता सेन ने किया मजाक, ट्रोलर्स बोले- आप नशे में हैं

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ लोगों के साथ शेयर करती रही हैं. वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने कई निजी विचारों  को शेयर करने के लिए भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने शादी से जुड़ा एक जोक शेयर किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'जिस भी शख़्स ने शादी का कॉन्सेप्ट ईजाद किया था वो बेहद वाहियात होगा. मतलब मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूं कि मैं इस रिश्ते में सरकार को शामिल करने जा रहा हूं ताकि तुम मुझे छोड़ कर ना जा सको.'

मास्को में एक्ट्रेस श्रेया सरन, पहली बार ससुराल से साझा की ये फोटो

दृश्‍यम एक्‍ट्रेस श्रेया सरन ने साल 2018 में रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से शादी की थी. शादी का ये जश्‍न उदयपुर में आयोज‍ित हुआ था. शादी के जश्न में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से चुन‍िंदा मेहमान शामिल हुए थे. इनमें मनोज बाजपेयी, शबाना आजमी जैसे नामचीन स‍ितारे भी शामिल थे. शादी के बाद से श्रेया ने अपनी मैर‍िड लाइफ को प्राइवेट ही रखा है. उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पर भी शादी की तस्‍वीरें भी शेयर नहीं की थीं. श्रेया सरन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हॉलीडे की तस्वीरें साझा की हैं. उनकी ये पोस्‍ट इस बात का इशारा कर रही है कि एक्‍ट्रेस इन द‍िनों अपने ससुराल यानी मास्‍को में ही हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक शादी के बाद श्रेया पहली बार ससुराल पहुंची हैं.

Advertisement

 LFW: रैंप वॉक करते वक्त गिरने से बचीं यामी गौतम, खुद को ऐसे संभाला

यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. मूवी 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यामी और विक्की कौशल उरी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस 2019 लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं. न्यूड कलर के गाउन में यामी बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन स्टेज पर वॉक करते हुए उन्हें अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा.

किस 'अमृत' के लिए रणबीर कपूर को शुक्रिया दे रहे हैं अमिताभ बच्चन?

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन अक्सर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. वे इस माध्यम के जरिए तमाम जानकारियां देते हैं. कई बार उनके ट्वीट बेहद दिलचस्प भी होते हैं. अब अमिताभ का एक ट्वीट चर्चा में है. दरअसल बॉलीवुड महानायक ने ये ट्वीट ब्रह्मास्त्र के को स्टार रणबीर कपूर को लेकर किया है. बिग बी ने रणबीर के साथ एक फोटो साझा की. उन्होंने जो लिखा उसकी चर्चा है. अमिताभ ने लिखा, "थैंक्यू रणबीर कपूर. संसार का जीवन रूपी अमृत भेंट, जो आज आपने मुझे दिया, इसके लिए हृदय से आभार. अभी तक शरीर उत्तेजित, उत्कृष्ट और उजागर बना हुआ है." रणबीर ने अमिताभ को ऐसा क्या दिया लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि पहली बार अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. अमिताभ, रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ फ़िल्में कर चुके हैं. वैसे रणबीर भी महानायक के प्रशंसक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement