scorecardresearch
 

Film Wrap: जसलीन से नाराज अनूप, इल‍ियाना की फोटो वायरल

पढ़िए मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी खबरें. जानिए टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास.

Advertisement
X
जसलीन-इल‍ियाना
जसलीन-इल‍ियाना

Advertisement

पढ़िए मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी खबरें. जानिए टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास.

बाजार में सब्ज‍ियां खरीदते द‍िखीं इल‍ियाना

ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन संग सीक्रेट वेडिंग को लेकर चर्चाएं बंटोर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हाल ही में सब्ज‍ियां खरीदते नजर आईं. पहले के मुकाबले एक्ट्रेस का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आया.  इल‍ियाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वैसे सेलेब्स को आमतौर पर कैमरे के सामने पोज देते ही देखा जाता है, लेकिन बाजार में सब्जी खरीदते स्टार्स नजर नहीं आते हैं.

जसलीन ने सौरभ से कराई मसाज, तो अनूप जलोटा ने लगा दी क्लास

बिग बॉस हाउस में वापसी करने के बाद अनूप जलोटा फॉर्म में हैं. वे एक-एक कर अपनी बातें खुलकर रख रहे हैं. उन्होंने सौरभ और जसलीन को खरी खोटी भी सुनाई. वे जसलीन और सौरभ की बढ़ती नजदीकियों से परेशान हैं. इसलिए जब उन्हें मौका मिला तो वे दोनों को फटकार लगाए बिना नहीं सके. अनूप जलोटा ने सवाल उठाते हुए कहा कि सौरभ लड़की को मसाज दे रहा है, अरे मैंने तक कभी तुम्हें मसाज नहीं दी. जसलीन कहती हैं कि वे सौरभ को भैय्या कहती हैं. इस पर अनूप ने कहा- आजकल भैय्या-भैय्या में तो बहुत काम होता है. भजन सम्राट की ये बातें सुन सौरभ और जसलीन परेशान हो जाते हैं.

Advertisement

कुछ कुछ होता है के 20 साल, ऐसी दिखती हैं शाहरुख की ऑन स्क्रीन बेटी

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर "कुछ कुछ होता है" को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी. इसे करण जौहर ने निर्देशित किया था. उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे. फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. सलमान खान और रानी मुखर्जी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब दिया गया था.

सैफ-करीना करीना की शादी के 6 साल पूरे

करीना कपूर और सैफ अली दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों पहली मुलाकात के बाद ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. अपने र‍िश्ते को नया नाम देते हुए दोनों ने 2012 में शादी कर ली. इस खूबसूरत र‍िश्ते को अब 6 साल पूरे हो गए हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान मैर‍िज एन‍िवर्स‍िरी के खास द‍िन को फैमिली के साथ मनाया. सोशल मीड‍िया पर तैमूर के साथ करीना-सैफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है.

#MeToo पर सलमान ने साधी चुप्पी, तो सलीम खान ने दिया ये बयान

Advertisement

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन के तहत कई दिग्गज नामों का खुलासा हुआ है. सेलेब्रिटी भी खुलकर इस मूवमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन सलमान खान ने अब तक #MeToo पर चुप्पी साध रखी है. वहीं उनके पिता ने खुलकर इस कैंपेन का सपोर्ट किया है. सलीम खान ने ट्वीट कर लिखा- ''इस मामले में एक ही डिफेंस है कि इतनी देर में क्यों? कभी नहीं से अच्छा देरी होना है. आपको परिणाम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आपने भारी पब्लिक सपोर्ट पा लिया है.''

Advertisement
Advertisement