बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
टोटल धमाल फिल्म रिव्यू: दिमाग पर जोर डालने का मन नहीं है तो ये फिल्म आपके लिए है
Total Dhamaal Movie Review फिल्म के ट्रेलर से ही साफ हो गया था कि इस फिल्म में लॉजिक और तर्क वितर्क की संभावना ना के बराबर होगी लेकिन ये भी सच है कि ये इंद्र कुमार ही हैं जो 'दिल' और 'इश्क' जैसी मज़ेदार कॉमेडी फिल्में भी बना चुके हैं पर टोटल धमाल किसी भी मायने में अच्छी कॉमे़डी फिल्म के तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाती.
8 दिन में 100 करोड़ के पार गली बॉय, दूसरे हफ्ते टोटल धमाल से होगी कड़ी टक्कर
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज कर ली है. पहले तो फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब गली बॉय ने रिलीज के 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया है. रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. अगर गली बॉय दूसरे वीकेंड में भी अपनी शानदार कमाई को बरकरार रखती है तो फिल्म के लिए 150 करोड़ तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. बता रहे हैं फिल्म के लेटेस्ट आंकड़े.
Notebook Trailer: कश्मीर पर बेस्ड एक अनोखी लव स्टोरी
सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लव स्टोरी ड्रामा फिल्म नोटबुक का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें एक दो स्कूल टीचर के बीच प्यार पनपता है. इस फिल्म से ख्यात एक्ट्रेस नूतन की नातिन प्रानूतन बहल डेब्यू कर रही हैं. लीड मेल एक्टर जहीर इकबाल हैं.
तेलुगु फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का निधन, बनाईं 100 से ज्यादा फिल्में
दक्षिणी सिनेमा के ख्यात फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. रामाकृष्णा ने 100 से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों ने दुख जताया है.
लुका छिपी का नया सॉन्ग 'दुनिया' रिलीज, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन का रोमांस
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी के गाने एक के बाद एक रिलीज किए जा रहे हैं. जहां पहले के रिलीज किए गाने पार्टी सॉन्ग थे वहीं फिल्म का नया गाना एक लाइट रोमांटिक सॉन्ग है. गाने का नाम दुनिया है. इसमें कार्तिक और कृति के किरदार की मासूमियत से भरी रिलेशनशिप को दिखाया गया है. गाना जितना सिंपल लिखा गया है और उतने ही सिंपल तरीके से इसे फिल्माया भी गया है.
लता से माफी मांगने को तैयार अजय, कहा- उन्हें थप्पड़ मारने का भी हक
बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म बड़ी स्टारकास्ट से भरी हुई है. मूवी धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. बता दें कि मूवी में 1978 में रिलीज हुई फिल्म इंकार का गाना मुंगड़ा, रिक्रिएट किया गया है. गाना हेलन पर फिल्माया गया था और सुपरहिट रहा था. टोटल धमाल में इसे सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिक्रीएट किया गया था. गाने को उषा मंगेशकर ने गाया था. उषा की बड़ी बहन और महान गायिका लता मंगेशकर ने रिक्रिएट वर्जन पर आपत्ति जताई थी. इस पर अजय देवगन का रिएक्शन आ गया है.