scorecardresearch
 

Film Wrap: तनुश्री पर भड़कीं राखी, अरबाज ने कबूला जॉर्जिया संग र‍िश्ता

बॉलीवुड से फिल्म जगत तक छाई रहीं ये खबरें. राखी सावंत का बयान और अरबाज खान के नए र‍िश्ते ने बटोरी सुर्ख‍ियां.

Advertisement
X
राखी-अरबाज
राखी-अरबाज

Advertisement

बॉलीवुड से फिल्म जगत तक छाई रहीं ये खबरें. राखी सावंत का बयान और अरबाज खान के नए र‍िश्ते ने बटोरी सुर्ख‍ियां.

राखी का खुलासा- मेरी वजह से मुंडवाए बाल, तनुश्री का नार्को टेस्ट हो

बॉलीवुड की कॉन्‍ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत ने बुधवार देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने तुनश्री दत्ता से के बारे में कई चौकाने वालीं बातें कहीं. इस प्रेस मीट में राखी ने तनुश्री पर मानहानि का केस करने के बाद अब उन पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. राखी ने ये भी खुलासा किया कि आख‍िर तनुश्री ने अपना स‍िर क्यों मुंडवाया था. राखी सावंत की इस मीड‍िया कॉन्फ्रेंस का वीड‍ियो बॉलीवुड हंगामा ने जारी किया है. राखी सावंत प्रेस मीट में साड़ी पहनकर, स‍िर पर पल्लू रखकर पहुंचीं. सबसे पहले उन्होंने कहा, मुझे बहुत दुख हो रहा है. आज मैं बहुत उदास हूं. बहुत हो गया मीटू अब मैं SheToo की शुरुआत करना चाहती हूं. आज मैं दुन‍िया को वो सच बताना चाहती हूं, जो 12 साल तक छ‍िपाए रखा. अपने चेहरे को छ‍िपाते हुए राखी ने कांपती आवाज में कहा, तनुश्री ने मेरा बार-बार रेप किया है.

Advertisement

दीपिका के मुंबई रिसेप्शन में प्रियंका का जाना मुश्किल, ये है वजह

दीपिका-रणवीर की शादी इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक है. 14-15 नवंबर को उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी. इस ग्रैंड वेडिंग के इटली के लेक कोमो में होने की संभावना है. जिसमें 30 मेहमान शामिल होंगे. खबर है कि दीपिका ने प्रियंका को मुंबई रिसेप्शन के लिए इंवाइट किया है. लेकिन शायद एक्ट्रेस ये फंक्शन अटेंड ना कर पाए. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर-दीपिका ने प्रियंका को मुबई रिसेप्शन के लिए न्यौता भेजा है. जो कि 1 दिसंबर को होगा. दूसरी तरफ चर्चा है कि निक और प्रियंका की शादी भी 1 दिसंबर को उदयपुर के उम्मैद भवन पैलेस में होगी. अपनी शादी का इवेंट होने की वजह से संभव है कि प्रियंका रिसेप्शन पार्टी अटेंड नहीं कर पाएंगी.

जॉर्जिया से रिश्ते पर पहली बार खुलकर बोले अरबाज, कहा- हां डेट कर रहा हूं

गणेश चतुर्थी का मौका हो या अर्पिता के घर की गरबा नाइट, पिछले कुछ दिनों से अरबाज और जॉर्जिया एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ रहे. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के परिवारों के साथ भी दिखाई देते रहे हैं. इसी दौरान ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि दोनों शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां कर रहे हैं. जॉर्जिया संग अपने रिश्ते को लेकर खामोश रहे अरबाज ने हाल ही में इस बारे में खुलासा कर दिया है.

Advertisement

TRP में बिग बॉस से आगे निकला KBC, कसौटी की रैंकिंग में उछाल

बार्क की 42वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. नागिन इस बार भी टॉप पर जगह बनाए हुए है. कौन बनेगा करोड़पति-10 दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. लेकिन बिग बॉस-12 की टीआरपी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कसौटी -2 की टीआरपी में भी उछाल आया है.

अनूप ने कराया है हेयर ट्रांसप्लांट, 7 हजार बालों के लिए लाखों खर्च

ब‍िग बॉस सीजन के घर में आमतौर पर टास्क और झगड़े देखने को मिलते हैं. कभी-कभी ऐसे व‍िषयों पर चर्चा होती है, जिसमें हैरान करने वाली कहानियां सामने आती हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी हाल ही में दीपक और अनूप जलोटा के बीच एक टॉपिक पर बातचीत के दौरान सामने आई. टॉप‍िक था अनूप जलोटा के स‍िर के बालों का राज. इस पूरी चर्चा में यह बात निकली कि इन बालों के लिए भजन सम्राट ने 7 लाख रुपये खर्च किए हैं.

जब गौरी ने शाहरुख से कहा- मैं बॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हूं

शाहरुख खान सिर्फ फिल्‍मी परदे की लव स्‍टोरी में ही दिलचस्‍प नजर नहीं आते, बल्‍क‍ि उनकी रियल लाइफ की लव स्‍टोरी भी काफी रोचक है. शाहरुख और गौरी की शादी को 27 साल हो गए हैं. दोनों ने 25 अक्‍टूबर 1991 को शादी की थी. गौरी को पहली नजर में ही देखते शाहरुख को उनसे प्यार हो गया था. शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं अाई है. तीन बच्चों के पैरेंट्स बन चुके इस कपल की लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement