बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में टॉप पर रही ये खबरें, पढ़ें...
हमको किसी का डर नहीं! यूं मलाइका का हाथ थामे दिखे अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है. हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर यहां अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने आए थे. मलाइका इस शो की जज हैं. लेकिन जब दोनों मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे. वैसे चर्चा यह भी है कि मलाइका के साथ अर्जुन के रिश्ते को सलमान खान नापसंद करते हैं.
8 महीने में तैयार हुई थी युविका की ड्रेस, रिसेप्शन में यूं आईं नजर
बिग बॉस कपल प्रिंस-नरूला एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने हाल ही में चंडीगढ़ में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की. शादी के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का चंडीगढ़ में वेडिंग रिसेप्शन हुआ. फंक्शन काफी रॉयल था. इस फंक्शन में दोनों की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए. रिसेप्शन में कपल ने एक साथ एंट्री ली. दोनों की एंट्री काफी ग्रैंड थी.फंक्शन में युविका ने सिल्वर कलर का शिमरी का गाउन पहना था. इस ड्रेस में युविका बिल्कुल प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. एक इंटरव्यू में युविका ने बताया कि उनकी इस ड्रेस को बनने में 8 महीने लगे थे. 40 करीगरों ने मिलकर इस ड्रेस को बनाया था. वहीं प्रिंस ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी.
क्या लास वेगास में प्रियंका-निक ने कर ली सीक्रेट वेडिंग? तस्वीरें
एक तरफ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तारीखों को लेकर कयासों का दौर जारी है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों ने फैन्स को कन्फ्यूज कर दिया. सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जिन्हें यह कहकर शेयर किया जा रहा था कि कपल ने लास वेगास में शादी कर ली है. ईरानी अभिनेता ऐशले बेन्सन ने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.तस्वीर में प्रियंका हाथों में लाल गुलाब लिए नजर आ रही हैं और उनके सिर पर एक खूबसूरत क्राउन है. तस्वीर में प्रियंका निक के काफी करीब नजर आ रही हैं. एक इत्तेफाक यह भी है कि साल 2013 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि वह लास वेगास के किसी चर्च में शादी करना चाहेंगी.
श्रीसंत ने उड़ाया रोहित की सेक्सुअलिटी का मजाक, भड़के विकास गुप्ता
बिग बॉस में सोमवार को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रोहित सुचांती की एंट्री हुई. रोहित की ग्रैंड एंट्री के साथ ही कुछ मेल कंटेस्टेंट के बीच उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर सुगबुगाहट होने लगी. करणवीर और शिवाशीष, रोहित को पहले से जानते हैं. शिवाशीष, सृष्टि से कहते दिखे कि रोहित की कैटेगिरी अलग है. तभी करणवीर हाथों से इशारे करते हुए सृष्टि को कुछ समझाने की कोशिश करते हैं.
श्रीसंत भी रोहित का मजाक उड़ाते हैं. वे कहते हैं, मैं इससे पूछना चाहता हूं कि इसने पर्पल क्यों पहना है? फिर श्रीसंत रोहित की एक्टिंग करते हैं और उनके चाल-ढाल का मजाक उड़ाते हैं. इस दौरान वहां मौजूद सभी घरवाले हंसते हैं. श्रीसंत और करणवीर के रोहित का मजाक उड़ाने पर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भड़क गए हैं.
5 दिन में 50 करोड़, ठग्स के आने तक नहीं रुकेगा 'बधाई हो' का जादू
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 5 दिनों के भीतर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मेकर्स ने आखिरी वक्त पर फिल्म की रिलीज डेट प्रीपोन कर मास्टरस्ट्रोक खेला था. जिसका अतिरिक्त फायदा मिलने के बाद इसे 4 दिनों का वीकेंड मिल गया.यदि फिल्म के सोमवार के आंकड़े (5 करोड़ 65 लाख) को जोड़ दिया जाए तो इसका अब तक का कुल बिजनेस 51 करोड़ 35 लाख रुपये हो गया है. फिल्म के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "फिल्म पहले हफ्ते में 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.''