आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. रजनीकांत, अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर हुआ रिलीज. सानिया मिर्जा के बेटे के साथ आईं नजर.
2.0 Trailer- एक्शन से भरपूर, रजनी पर भारी पड़ रहा अक्षय का लुक
अक्षय कुमार और रंजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे हिंदी और तमिल भाषा में जारी किया गया है. ये फिल्म अपने बड़े बजट और वीएफएक्स के कारण लंबे समय से चर्चा में हैं. अक्षय कुमार इसमें विलेन के रूप में नजर आएंगे. रजनीकांत भी अहम रोल में हैं. 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म एक्शन से भरपूर नजर आ रही है. मगर एक्शन का अंदाज जरा अलग है. फिल्म में लड़ाई काफी अधुनिक तरीके से दिखाई गई है. इसके एक्शन काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. अक्षय का लुक खतरनाक है और फिल्म में उनकी अपीयरेंस डरावनी है.
अनूप जलोटा पर भड़कीं जसलीन, बोलीं Kiss करना म्यूजिकल रिलेशन कैसे?
बिग बॉस 12 में वीकेंड का वार हर बार मजेदार होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सलमान खान की स्पेशल क्लास. लेकिन इस बार घर में हिना खान की एंट्री दिखाई जा रही है. वो घर में पहुंचते ही जसलीन को सबसे पहले कठघरे में खड़ा करती हैं. जसलीन पर हिना ये आरोप लगाती हैं कि आपने अनूप जी और अपने रिलेशन का झूठा नाटक किया. अनूप जी ने घर के बाहर जाकर ये सारा सच बताया है. ये सुनते ही जसलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मैं उनके साथ डेट पर जाती हूं, किस करती हूं. इसे वो म्यूजिकल रिलेशन कैसे कह सकते हैं? जसलीन गुस्से में ये भी कहती हैं कि किसी के आरोप का जवाब देने से पहले तो मुझे अनूप जी से जवाब चाहिए.
स्टार्स ने मनाया प्री-दिवाली बैश, पार्टी में छाए अर्जुन कपूर-मलाइका
दिवाली फेस्टिवल वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर संदीप खोसला ने स्टार्स के लिए खास प्री-दिवाली बैश अपने घर पर रखी. पार्टी में कई बड़े सितारे पहुंचे लेकिन सबसे ज्यादा जो कपल चर्चा में रहा वो है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा. दोनों की लव लाइफ इन दिनों सबसे ज्यादा बॉलीवुड के गलियारों में छाई हुई है. इस खास दिन के लिए मलाइका ने ट्रेडिशनल इंडियन गेटअप को चुना था.
PHOTOS: दीपिका की प्री-वेडिंग पूजा में परोसी गई ये खास थाली
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14-15 नवंबर को होगी. शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. हाल ही में दीपिका के घर पर नंदी पूजा हुई. ये पारंपरिक पूजा है, जो आम तौर पर शादी से पहले होती है. नंदी पूजा के बाद गणेश जी की पूजा की गई. इसमें परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हुए. जानिए मेहमानों को कोंकणी थाली में कौन से व्यंजन परोसे गए.
सानिया मिर्जा के बेटे की पहली झलक, मां की गोद में आए नजर
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. उनके पति और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी साझा की. अब सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा की बेटे के साथ फोटो वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस बोली- साजिद खान ने पूछा था 100 करोड़ दूं तो करोगी ये काम?
साजिद खान पर एक के बाद एक आरोप सामने आ रहे हैं. MeToo मूवमेंट के बाद कई महिलाएं खुलकर सामने आईं और उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए. अब एक और आरोप सामने आया है, जिसे एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने लगाया है. अहाना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा- साजिद खान ने मुझे अपने घर पर बुलाया और एक बेहूदा सवाल पूछा. मैं एक साल पहले साजिद से मिली थी. जानती थी कि ये किस किस्म के इंसान हैं. उन्होंने मेरे साथ भी वही किया, जिसका जिक्र सलोनी चोपड़ा ने किया है.