Bollywood Top News बॉलीवुड की दुनिया में इन खबरों की रही चर्चा. अनिल कपूर संग माधुरी दीक्षित की जोड़ी टोटल धमाल में नजर आएगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है. बॉलीवुड के गलियारों की टॉप न्यूज के लिए पढ़ें Film wrap.
दूसरी बार मां बनने जा रही हैं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बेटी राध्या की खास तस्वीर शेयर करने के साथ की. तस्वीर में ईशा की बेटी राध्या सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. साथ में कैप्शन लिखा है, "मेरा प्रमोशन होने जा रहा है, बड़ी बहन बनने जा रही हूं. ईशा की प्रेग्नेंसी डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है."
PM नरेंद्र मोदी ने कहा How's the Josh, और दूसरे हफ्ते ज्यादा कमाने लगी URI
उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक 2019 पहली ब्लॉकबस्टर मूवी है. इसकी अबतक की कमाई से ट्रेड पंडित भी हैरान हैं. पहले माना जा रहा था कि फिल्म हिट हो सकती है, लेकिन इस तरह की कमाई का अनुमान नहीं लगाया गया था. पिछले दो साल में बॉक्स ऑफिस पर अबतक के ट्रेंड को देखें तो ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे वीक में, पहले वीक से भी ज्यादा कमाई की हो. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से ये दुर्लभ है. उरी ने पहले वीकेंड में जहां, 35.73 करोड़ कमाए थे, दूसरे वीकेंड की कमाई 37.96 करोड़ रुपये है. दूसरे वीकेंड की कमाई ज्यादा है.
बनेगी शाहरुख खान की डॉन 3, पर इस एक बात से उदास हैं प्रशंसक
शाहरुख खान के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा, जीरो को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकाम होना पड़ा. लेकिन आने वाले साल में शाहरुख सक्सेफुल सीरीज के तहत डॉन 3 लेकर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये सीरीज की आखिरी फिल्म होगी. इस बात से किंग खान के प्रशंसकों में उदासी है. अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म "सारे जहां से अच्छा" की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख, डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे. बीते दिनों अफवाह थी कि डॉन 3 के लिए किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक से किनारा कर लिया है. अब डॉन 3 के टाइटल की चर्चा है. खबरों के मुताबिक फिल्म का टाइटल "डॉन दि फाइनल चैप्टर" होगा.
तनु वेड्स मनु-3 में काम करेंगी कंगना रनौत, डायरेक्टर संग विवाद खत्म
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. बतौर डायरेक्टर ये कंगना की पहली मूवी भी है. कंगना की पिछली बड़ी हिट 2015 में रिलीज तनु वेड्स मनु रिटर्न्स थी. इसके बाद आई एक्ट्रेस की कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. कुछ समय पहले चर्चा थी कि कंगना, आनंद एल राय की तनु वेड्स मनु-3 में नहीं दिखेंगी. लेकिन एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि वे तुन वेड्स मनु 3 में काम करेंगी.
फिल्मों में नहीं आएंगी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा
श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हैं. अक्सर डेब्यू चर्चा भी होती रहती है. हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में श्वेता भाई अभिषेक के साथ शामिल हुईं. इस दौरान श्वेता ने बेटी नव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर भी खुलकर बातचीत की. बातचीत से यही लगा कि अगर श्वेता की चली तो वे कभी भी अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनने देंगी.
Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन की एंट्री से मचा धमाल, फुल एंटरटेनमेंट
मल्टीस्टारर मूवी टोटल धमाल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, चंकी पांडे, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को कॉमेडी का भरपूर डोज देगी. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.