scorecardresearch
 

Film Wrap: रक्षा मंत्री ने देखी उरी, चर्चा में वरुण धवन की शादी

Bollywood Top News बॉलीवुड में इन खबरों की सबसे ज्यादा चर्चा में रही. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखी विक्की कौशल की फिल्म उरी, वहीं संजय दत्त अपनी बेटी संग तस्वीर शेयर करते हुए हो गए ट्रोल. स‍िनेजगत की ताजा अपडेट के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
विक्की कौशल PHOTO: इंस्टाग्राम
विक्की कौशल PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Bollywood Top News बॉलीवुड में इन खबरों की सबसे ज्यादा चर्चा में रही. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखी विक्की कौशल की फिल्म उरी, वहीं संजय दत्त अपनी बेटी इकरा संग तस्वीर शेयर करने के बाद हो गए ट्रोल. स‍िनेजगत की ताजा अपडेट के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देखी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल स्टारर मूवी उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक तीसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में मजबूती से बनी हुई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वॉर वेटरन्स के साथ उरी देखी. ट्विटर पर फिल्म के दौरान रक्षा मंत्री की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. देशभक्ति की भावना से बनी मूवी को देखकर वे खुद को रोक नहीं पाईं और सिनेमाहॉल के अंदर फेमस डायलॉग How’s the Josh? बोलने लगीं. उनकी बात का जवाब देते हुए युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिकों (वॉर वेटरन्स) ने जवाब में कहा- "हाई सर." बता दें, मूवी का डायलॉग- How’s the Josh?  रिलीज के बाद से चर्चा में है.

Advertisement

मणिकर्णिका: क्रिश को कंगना रनौत की बहन का जवाब

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की कहानी को दिखाया गया है. कंगना की ये फिल्म निर्माण के दौरान से ही विवादों में रही. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने शूटिंग के दौरान के किस्से साझा किए. उन्होंने कंगना पर कई आरोप भी लगाए. अब कंगना की बहन ने क्रिश को जवाब दिया है. रंगोली चंदेल ने क्रिश को लेकर कहा, "चलो मान लिया कि आपने पूरी फिल्म का निर्देशन किया है. अब आप कृपया शांत हो जाइये. अभी भी कंगना रनौत ही फिल्म का मुख्य चेहरा हैं. उन्हें फिल्म की सक्सेस एंजॉय करने दीजिए.कृपया उन्हें अकेला छोड़ दीजिए. हमने मान लिया और आपकी बात पर भरोसा कर लिया."

प्र‍ियंका चोपड़ा के पत‍ि न‍िक जोनस को डेट करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर

करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण के सीजन 6 में रविवार को मेहमान बनकर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर. दोनों ही स्टार्स से करण जौहर ने मजेदार सवाल-जवाब किए. इस दौरान भूमि और राजकुमार राव ने यह भी बताया कि वो किस सेलेब को डेट करना चाहते हैं? करण जौहर ने राजकुमार राव से पूछा, "वो किसी एक्ट्रेस को डेट करना चाहते हैं." जवाब में राजकुमार ने कहा, "मैं दीप‍िका पादुकोण को डेट करना चाहता, अगर वो स‍िंगल होती." राजकुमार के इस जवाब के बाद भूमि पेडनेकर ने हंसते हुए कहा, "मैं अनुष्का शर्मा के पत‍ि (विराट कोहली) को."

Advertisement

दूल्हा बनने जा रहे हैं वरुण धवन? गर्लफ्रेंड ने शुरू की तैयार‍ियां

साल 2018 बॉलीवुड में शाद‍ियों के नाम रहा. दीप‍िका पादुकोण से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा तक कई बड़े स्टार्स ने अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए. 2019 में एक्टर वरुण धवन की शादी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताश दलाल संग जल्द सात फेरे ले सकते हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल अक्सर कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. लेकिन नताशा मीड‍िया से दूरी बनाकर रखना ही पसंद करती हैं. कई इंटरव्यू में वरुण धवन ने नताशा संग अपने र‍िश्ते को कुबूल करते हुए कहा कि वो नताशा से शादी करना चाहते हैं.

दर्द में भी अनिल कपूर कर रहे हैं फिल्मों के काम, छुट्टी मिलते ही जर्मनी में कराएंगे इलाज

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अन‍िल कपूर फरवरी में आने वाली फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 1 तारीख को र‍िलीज हो रही है. फरवरी में उनकी फिल्म टोटल धमाल भी आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्मों  के प्रमोशन का काम निपटाकर अन‍िल कपूर, अपना इलाज कराने जर्मनी रवाना हो जाएंगे. अन‍िल कपूर को शोल्डर में तेज दर्द की शिकायत है. उन्हें इलाज के लिए जल्द से जल्द जर्मनी रवाना होना है. अन‍िल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शोल्डर में क्लास‍िकेशन (calcification) की श‍िकायत है. ज‍िसकी वजह से तेज दर्द है.

Advertisement

सारा अली खान, सैफ अली खान - अमृता सिंह से पूछ चुकी हैं एज गैप पर सवाल

बॉलीवुड में न्यू कमर्स की बात करें तो साल 2018 पूरी तरह से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के नाम रहा. अपने पोलाइट नेचर, स्वीटनेस, कॉन्फिडेंस और एक्टिंग के जरिए उन्होंने सभी के दिल में जगह बना ली है. फिल्मों के प्रमोशन में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ जे जुड़ी बातें भी साझा कीं. एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सैफ और अमृता के रिश्ते पर भी बात की है. जब सारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने मां और पिता के बीच के एज गैप पर सवाल किया है? सारा ने जवाब दिया- बेशक मैंने उनसे पूछा था. मैंने दोनों से पूछा था कि वे क्या सोच रहे थे. मैंने मां से कहा कि आप 26 साल की थीं और वो एक किड थे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो मैं आज नहीं होती."

Advertisement
Advertisement