मुंबई में 26/11 में मारे गए शहीदों को बॉलीवुड ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी. मुंबई हमलों की चौथी बरसी पर सितारों ने ट्विटर पर ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
देश की आर्थिक राजधानी पर कसाब और उसके नौ सहयोगियों द्वारा किए गए हमले में 166 लोग मारे गए थे. सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा '26/11 के हमलों में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थनाएं करनी चाहिए.' श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट कर हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी.
सलिना जेटली ने लिखा, 'मुंबई हमलों में मारे गए लोगों और जवानों के परिवारों को मेरी श्रद्धांजलि.सभी के लिए मै प्रार्थना कर रही हूं.' शंकर महादेवन ने लिखा, 'उन बेकसूर लोगों के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने अपनी जिंदगी गंवा दी और उनके जाने से उनके परिवारों की जिंदगी बदल गई. शांति के लिए प्रार्थना.'
रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा, 'भगवान 26/11 में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति दे.' शाहिद कपूर ने लिखा, '26/11 में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. और प्रार्थना हे कि यह दिन कभी दोबारा लौट कर ना आए.'
शेखर कपूर लिखते हैं,'26/11 में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि और प्रार्थनाएं.' फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, '26/11 में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. उस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
स्नेहा उलाल लिखती हैं, 'आज भी उस दिन की चुभन गई नहीं है. 26/11 में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले.'
वहीं फिल्म निर्माता और निर्देशक रामगोपाल वर्मा मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में संजय जायसवाल और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उन 60 घंटों की कहानी है जब आतंकियों ने लगभग पूरे शहर को बंधक बना लिया था.
रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म के सात मिनट का सीक्वेंस जारी कर दिया गया है. वर्मा अगले साल की शुरुआत में फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं.