रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का अनशन छठे दिन में पहुंच चुका है. सरकार और टीम अन्ना के बीच गतिरोध अब भी जारी है. दोनों ही पक्षों की ओर से बातचीत की पहल तक नहीं हुई है.
इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने लोकपाल बिल पर अपना ड्राफ्ट पेश किया. जन लोकपाल विधेयक और अन्ना के समर्थन में सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां अपनी- अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त कर रहीं अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते हर किसी की इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए.
हालांकि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन पर अब तक खामोश हैं. अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पर अब तक अमिताभ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं अनुपम खेर सरकार पर चुटकी लेते हुए ट्विट किया है कि सरकारी लोकपाल बिल में सिर्फ खामियां नहीं है..इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो हमारे देश के हर सड़कों में होते हैं.इंटरनेशल फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने लिखा है कि संविधान में लिखा है कि वी द पीपूल न कि वी द पारलियामेंट या सरकार.
गीतकार जावेद अख्तर ने अरुणा रॉय की तारीफ करते हुए ट्विट किया कि अरुणा वो क्रांतिकारी है जिन्होंने सरकार के विरोध के बावजूद आरटीआई को लागू कराया. उनकी समझ और अखंडता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है.