हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को सलमान खान को सभी आरोपों का दोषी माना है और पांच साल कैद की सजा सुनाई है. सलमान को आर्थर रोड जेल भेजा जाएगा. कोर्ट के इस फरमान के बाद बॉलीवुड में कई स्टार्स ने भरे दिल से ट्वीट किया है.
सिंगर
अभिजीत
इस फैसले को लेकर बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अभिजीत काफी आहत हो गए हैं. वह इस फैसले से बेहद नाराज हैं और
ट्विटर पर उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. रोड गरीब के
बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था लेकिन कभी भी फुटपाथ पर नहीं सोया.
Kutta rd pe soyega kutte ki maut marega, roads garib ke baap
ki nahi hai I ws homles an year nvr slept on rd @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
— abhijeet
(@abhijeetsinger) May 6,
2015
परिणीति चोपड़ा
Hurts to think of what could happen. We
will always be with you. Hope the judge sees the beauty of a human being that Salman Khan
is.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 6,
2015
अर्जुन कपूर
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या हो रहा है जो भी है, जिंदगी कितनी डरावनी और चचंल है, आशा और प्रार्थना करता हूं कि वह वैसे
ही दमदार वाली छवी के साथ उभर कर आएं जैसे वह पहले थे@BeingSalmanKhan
Cant wrap my head around what's
happening,scary how fickle life is,hope n pray he emerges stronger like he has in the past @BeingSalmanKhan
— Arjun
Kapoor (@arjunk26) May
6, 2015
ऋषि कपूर
खान्स की इस मुश्किल घड़ी में कपूर्स तुम्हारे साथ हैं. वक्त सबसे बड़ा मरहम है. भगवान भला करे!
The Kapoors are with the Khans in their
difficult time. Time is the biggest healer. God Bless!
— rishi kapoor (@chintskap) May 6,
2015
वरुण
धवन
कई बार आप किसी इंसान से बेहद करीब होते हैं, जिसके चलते रिएक्शन अपको इमोशनल कर देते हैं, वह मेरे लिए परिवार
हैं.
Sometimes your
personally attached to a person so reactions are emmotional he is family for me #IStandWithSalmanKhan
— Varun SURESH Dhawan
(@Varun_dvn) May 6,
2015
मोहम्मद अजहरुद्दीन
@BeingSalmanKhan बेशुमार शक्ति और धैर्य इस गुरूवार के फैसले के लिए. मेरी दुआएं और सहयोग उनके साथ और उसके
परिवार के साथ.
@BeingSalmanKhanstrength and infinite patience 2 go thru this ordeal. My
support &prayers with him & family
May Allah gives @BeingSalmanKhan strength and infinite
patience 2 go thru this ordeal. My support &prayers with him & family #SalmanVerdict
—
Mohammed Azharuddin (@azharflicks) May 6,
2015
रजा मुराद
इस फैसले की सुनवाई के बाद रजा मुराद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'सलमान पर आए इस फैसले पर हम दुखी
हैं, ऐसा नहीं है कि हम कानून के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन यह कोई हत्या का मामला नहीं है.'
किरण बेदी
सलमान के मामले के माध्यम से कानून के शासन का मजबूत संदेश मिला है...
Strong message of rule of law thru Salman's case.
Judgements come one day, howsoever one may keep the wolf away. It returns..Law of
nature..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 6,
2015
(Courts shud take to task Lawyers who use them. They encourage perjury,cancel their license) @mmdvv: false witnesses are common in all cases
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 6, 2015