scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए भरे दिल से बॉलीवुड ने किया ट्वीट

हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को सलमान खान को सभी आरोपों का दोषी माना है और पांच साल कैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को सलमान खान को सभी आरोपों का दोषी माना है और पांच साल कैद की सजा सुनाई है. सलमान को आर्थर रोड जेल भेजा जाएगा. कोर्ट के इस फरमान के बाद बॉलीवु में कई स्टार्स ने भरे दिल से ट्वीट किया है.

Advertisement

सिंगर  अभिजीत
इस फैसले को लेकर बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अभिजीत काफी आहत हो गए हैं. वह इस फैसले से बेहद नाराज हैं और ट्विटर पर उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. रोड गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था लेकिन कभी भी फुटपाथ पर नहीं सोया.
 

 

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, यह सोच के दर्द होता है कि क्या होगा, हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं, आशा करती हूं जज एक भले इंसान जो कि सलमान खान हैं उनकी अच्छाई (खूबसूरती) देख सकें.

 

 

अर्जुन कपूर
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या हो रहा है जो भी है, जिंदगी कितनी डरावनी और चचंल है, आशा और प्रार्थना करता हूं कि वह वैसे ही दमदार वाली छवी के साथ उभर कर आएं जैसे वह पहले थे@BeingSalmanKhan

Advertisement

 

ऋषि कपूर
खान्स की इस मुश्किल घड़ी में कपूर्स तुम्हारे साथ हैं. वक्त सबसे बड़ा मरहम है. भगवान भला करे!

 

वरुण धवन
कई बार आप किसी इंसान से बेहद करीब होते हैं, जिसके चलते रिएक्शन अपको इमोशनल कर देते हैं, वह मेरे लिए परिवार हैं.

 


मोहम्मद अजहरुद्दीन
@BeingSalmanKhan बेशुमार शक्ति और धैर्य इस गुरूवार के फैसले के लिए. मेरी दुआएं और सहयोग उनके साथ और उसके परिवार के साथ.
@BeingSalmanKhanstrength and infinite patience 2 go thru this ordeal. My support &prayers with him & family

रजा मुराद
इस फैसले की सुनवाई के बाद रजा मुराद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'सलमान पर आए इस फैसले पर हम दुखी हैं, ऐसा नहीं है कि हम कानून के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन यह कोई हत्या का मामला नहीं है.'

 

किरण बेदी
सलमान के मामले के माध्यम से कानून के शासन का मजबूत संदेश मिला है...

 

 

 

Advertisement
Advertisement