बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार धर्मेंद्र को अचानक से पेट में जलन की शिकायत के कारण मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. धर्मेंद्र का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है. उन्हें पेट में जलन की समस्या के कारण पहले भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.
इंडस्ट्री के लिजेंड एक्टर धर्मेंद्र के जन्मदिन के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कुछ देर पहले अपने टविटर हैंडल पर अपने फादर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद की हेल्थ के बारे में टवीट करते हुए लिखा कि आप सबका शुक्रिया. वह फूड पॉजयनिंग की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. अब वह ठीक हैं. प्लीज इसके बारे में ज्यादा सोचना बंद कर दें.
नानावती में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि सोमवार को जब उन्हें लाया गया था तो वह पेट दर्द से परेशान थे. हम उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं और वह अब पहले से बेहतर हैं. उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.Thnx a lot for your concern about my father's health.He was down with food poisoning and is recovering fast.Please don't speculate about it
— Sunny Deol (@IAMSUNNYDEOL) December 20, 2016
कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड ने गरम धरम को किया बर्थडे विश
हाल में धरम जी ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उनकी फैमिली और दोस्तों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थी. उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने टविटर हैंडल पर टवीट करते हुए लिखा था कि मेरे हीरो, मेरे प्यार और मेरे पापा को जन्मदिन की बधाई. मैं भगवान से आपकी अच्छी सेहत और खुशियों की प्रार्थना करती हूं.
Happy birthday to my love my father my hero! May u be blessed with strength happiness & the best of health! We all love you too much ❤️ pic.twitter.com/og9MzJ5tya
— Esha Deol (@Esha_Deol) December 8, 2016