scorecardresearch
 

धर्मेंद्र की तबीयत पर बोले सनी- अब हालत में सुधार, ज्यादा चिंता न करें

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र की तबि‍यत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के नानवती हॉस्पि‍टल में भर्ती कराया गया. धर्मेंद्र को पेट मे जलन की शि‍कायत के कारण पहले भी हॉस्पि‍टल में भर्ती कराया गया था. 

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र

Advertisement

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार धर्मेंद्र को अचानक से पेट में जलन की शिकायत के कारण मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. धर्मेंद्र का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है. उन्हें पेट में जलन की समस्या के कारण पहले भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.

इंडस्ट्री के लिजेंड एक्टर धर्मेंद्र के जन्मदिन के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कुछ  देर पहले अपने टविटर हैंडल पर अपने फादर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद की हेल्थ के बारे में टवीट करते हुए लिखा क‍ि आप सबका शुक्रिया. व‍ह फूड पॉजयनिंग की वजह से हॉस्पिटल में एडमि‍ट हुए थे. अब वह ठीक हैं. प्लीज इसके बारे में ज्यादा सोचना बंद कर दें.

नानावती में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि सोमवार को जब उन्हें लाया गया था तो वह पेट दर्द से परेशान थे. हम उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं और वह अब पहले से बेहतर हैं. उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड ने गरम धरम को किया बर्थडे विश

Advertisement


हाल में धरम जी ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उनकी फैमिली और दोस्तों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थी. उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने टविटर हैंडल पर टवीट करते हुए लिखा था कि मेरे हीरो, मेरे प्यार और मेरे पापा को जन्मदिन की बधाई. मैं भगवान से आपकी अच्छी सेहत और खुशियों की प्रार्थना करती हूं.

 

Advertisement
Advertisement